Friday, July 25, 2025

जनसुनवाई में बंटी राहत: बालिका के ऑपरेशन से लेकर बुजुर्ग की पेंशन तक, कई फैसले मौके पर

Spread the love

श्योपुर, 24 जून 2025

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को तत्काल लाभ प्रदान किए गए। इस मौके पर कुल 171 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अनेक आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम बीएस श्रीवास्तव एवं डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आरबीएसके योजना से बालिका का होगा हृदय ऑपरेशन, ₹10,000 की सहायता

ग्राम हीरापुर-गिरधरपुर निवासी जसवंत सिंह की पुत्री सोम कौर के दिल में छेद की जानकारी मिलने पर कलेक्टर वर्मा द्वारा बालिका को आरबीएसके योजना के तहत निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। भोपाल में इलाज के लिए ₹10,000 की आर्थिक सहायता भी स्वीकृत की गई।

बुजुर्ग मनफूल को मिली वृद्धावस्था पेंशन

ग्राम करन्याखेड़ी निवासी मनफूल बैरवा को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में शामिल कर ₹600 प्रति माह की वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की गई। लंबे समय से पेंशन से वंचित मनफूल ने जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया था।

तीन परिवारों को मिला संबल योजना का लाभ

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत—

  • राम सिंह आदिवासी (राडेप) को पत्नी की मृत्यु पर ₹2 लाख की सहायता

  • श्रीमती खेतो आदिवासी (मूंझरी) को पति की मृत्यु पर सहायता राशि स्वीकृत

  • श्रीमती कौशल्या (बगवाज) को भी ₹2 लाख की स्वीकृति दी गई, भुगतान संबंधी समस्या के समाधान के निर्देश भी दिए गए।

आधार अपडेट कर आवास की दूसरी किस्त जारी

प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही विजयश्री आदिवासी (आवदा) को आधार अपडेट के बाद दूसरी किस्त का भुगतान कराया गया। कलेक्टर द्वारा मौके पर ही एफटीओ जारी कराया गया।

स्पॉन्सरशिप योजना में दो बच्चों को मिलेगा सहारा

ग्राम ढेगदा निवासी स्व. मुकेश के दो बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत लाभ दिलाने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए गए। बच्चों के दादा तनसी आदिवासी ने पालन-पोषण में आ रही कठिनाई की बात कही थी।

शौचालय निर्माण के लिए सहायता

ग्राम रन्नौद निवासी कमलेश मेरोठा को शौचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी जनसुनवाई में दिए गए।

👉 कलेक्टर वर्मा ने स्पष्ट किया कि जनसुनवाई का उद्देश्य जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण और योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news