22 जून 2025 | रविवार
रिपोर्ट: Crime National News
श्योपुर। रविवार को सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई पहली झमाझम बारिश ने श्योपुर शहर की पूरी व्यवस्था की पोल खोल दी। करीब एक घंटे की बारिश के बाद ही शहर के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे आमजनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
चूड़ी मार्केट,सब्जिमंडी, पुल दरवाजा, बस स्टैंड और बायपास रोड सहित कई क्षेत्रों में पानी भर गया। लोग घरों और दुकानों से बाहर नहीं निकल पाए। सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं और कई दोपहिया वाहन पानी में फंसे नजर आए।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हर साल यही हाल होता है लेकिन नगर पालिका सिर्फ कागजों में कार्रवाई करती है। नालों की समय पर सफाई नहीं होती, और जो थोड़ी-बहुत होती भी है, वह सिर्फ दिखावे तक सीमित रहती है।
नालों पर अतिक्रमण बना बड़ा संकट
नगरपालिका की नाकामी की बानगी यह है कि शहर भर में अधिकांश नाले अतिक्रमण की चपेट में हैं। कई स्थानों पर तो नालों पर मकान और दुकानें तक बना दी गई हैं, जिससे पानी की निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है। इससे बारिश के कुछ ही देर बाद पानी रुकने लगता है और मोहल्लों में घुसने लगता है।
जनता में गुस्सा, जिम्मेदार बेपरवाह
नागरिकों में इस बार विशेष रूप से नाराज़गी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि प्रशासन केवल चुनाव के समय दिखता है, बाकी पूरे साल शहर की मूलभूत समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देता।
अब क्या लेगी नगरपालिका सबक?
अब देखने वाली बात यह है कि क्या नगर पालिका इस बार चेतेगी और जल निकासी की स्थायी और प्रभावी व्यवस्था करेगी या फिर श्योपुर की जनता को हर मानसून में इसी तरह परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।