तकनीकी शिक्षा की ओर पहला कदम – मौका न गवाएं!
श्योपुर, 02 जून 2025
उन युवाओं के लिए बड़ी खबर है जो तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) श्योपुर में प्रवेश की प्रक्रिया अब 31 मई से बढ़ाकर 16 जून तक कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अब अपने कंप्यूटर, मोबाइल या किसी ऑनलाइन सहायता केंद्र के माध्यम से https://mpiticounseling.co.in पोर्टल पर पंजीयन और च्वॉइस फिलिंग कर सकते हैं।
प्राचार्य आशीष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी पंजीयन के बाद संस्थाओं और व्यवसायों का क्रम चयन 16 जून तक कर सकेंगे।
प्रवेश प्रक्रिया की प्रमुख तिथियाँ इस प्रकार हैं:
17 जून: लॉगइन पर कॉमन रैंक प्रदर्शित
17-18 जून: त्रुटि सुधार का अवसर (ईमेल: mpiticounseling2025@gmail.com)
23 जून: प्रथम चयन सूची जारी
24 से 26 जून: चयनित अभ्यर्थियों की संस्था में उपस्थिति व प्रवेश
01 जुलाई: द्वितीय चयन सूची जारी
👉 विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें:
प्रवेश प्रभारी श्री अतुल चतुर्वेदी – 📞 7047515000
🎓 आईटीआई श्योपुर में संचालित 5 प्रमुख व्यवसायिक पाठ्यक्रम:
1️⃣ कोपा (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट)
2️⃣ इलेक्ट्रीशियन
3️⃣ फिटर
4️⃣ मैकेनिक डीजल
5️⃣ स्टेनोग्राफर (हिंदी)
🎯 अब देर न करें! तकनीकी शिक्षा के साथ रोजगार के द्वार खोलें!