Saturday, July 26, 2025

पहेला में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न: 81 बच्चों की स्क्रीनिंग, 14 चिन्हित अगला शिविर 20 मई को गोरस, 21 मई को आवदा में आयोजित होगा

Spread the love

श्योपुर, 19 मई 2025।
जिला प्रशासन द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत आज विकासखंड कराहल के ग्राम पहेला में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत जन्मजात विकृतियों से ग्रस्त बच्चों की पहचान कर नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।

शिविर में 81 बच्चों की जांच की गई, जिनमें से 14 बच्चों को विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के लिए चिन्हित किया गया। चिन्हित बच्चों में—

🔹 नेत्र विकार – 2
🔹 कटे-फटे होठ – 1
🔹 विकास विलंब (Development Delay) – 3
🔹 जन्मजात रोग (Congenital Disease) – 2
🔹 ओटाइटिस मीडिया – 2
🔹 अन्य बीमारियां – शेष

👨‍⚕️ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार ने बताया कि चिन्हित बच्चों का उपचार श्योपुर जिला चिकित्सालय के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में नि:शुल्क कराया जाएगा।

 RBSK प्रभारी श्रीमती स्नेहलता गुर्जर ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। शिविर में डॉ. सीपी शर्मा, डॉ. शबीना खान, डॉ. गिर्राज जांगिड, सीएचओ श्री मनीष सोनी, एमपीएस श्री अशोक गोरछिया सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं।


आगामी शिविर कार्यक्रम
20 मई 2025 – उप स्वास्थ्य केंद्र गोरस
 21 मई 2025 – आंगनबाड़ी केंद्र आवदा

 स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की समय पर स्वास्थ्य जांच हेतु इन शिविरों में अवश्य भाग लें।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news