Wednesday, July 23, 2025

समाज को दिशा देने में मीडिया की अहम भूमिका-कलेक्टर वर्मा मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू हुए नवागत कलेक्टर

Spread the love

श्योपुर, 30 जनवरी 2025
नवागत कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से सौजन्य बैठक के दौरान कहा कि समाज को दिशा देने में मीडिया की भूमिका अहम है। इंटरनेट के इस युग में मीडिया की पहुंच आम आदमी तक हो गई है, लोगों तक बात पहुंचाना आसान हो गया है, ऐसे में मीडिया की जिम्मेदारी भी बढ गई है। सकारात्मक और नकारात्मक दोनो प्रकार की सूचनाएं तेजी से फैलती है। उन्होंने कहा कि शासन योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ आम लोगों को दिलाने में मीडिया सकारात्मक भूमिका निभायें, उन्होंने कहा कि जहां कमी है, उसे संज्ञान में लाया जायें, जिससे सुधारात्मक कदम उठाये जा सके। उन्होने कहा कि जिले में संचालित बडे प्रोजेक्ट रेलवे, मेडिकल कॉलेज, एनएच-552, चेटीखेडा, मूंझरी बांध सहित पेजयल परियोजनाओं को समय सीमा में पूर्ण कराने के प्रयास किये जायेगे।
कलेक्टर अर्पित वर्मा ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आम आदमी हमारी पहली प्राथमिकता है, शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ आम आदमी तक पहुंचे यही हमारा कर्तव्य भी है। स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास, ग्रामीण विकास विभाग तथा राजस्व विभाग आदि ऐसे है, जो सीधे आम आदमी से जुडे हुए है, इन विभागों की सेवाओं का लाभ शत प्रतिशत लोगों को मिले, यही प्रयास रहेंगे।
मीडिया प्रतिनिधियों के सवालों के दिये जवाब
कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा पत्रकारवार्ता के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के सवालो के जवाब देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं, नगरीय सुविधाएं, शिक्षा व्यवस्था, पीडीएस वितरण तथा आंगनबाडी केन्द्रों की सुविधाओं के संबंध में सुधारात्मक कदम उठाये जायेगे तथा लोगों को इन सेवाओं का बेहतर लाभ मिले, इसके लिए प्रयास किये जायेगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुचें, शिक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक आदि मैदानी अमले के कर्मचारी समय पर पहुंचकर अपनी सेवाएं दे, यही प्राथमिकता रहेगी तथा जो भी इसमे लापरवाही करेगा उन पर कडी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर सहायक जनसपंर्क अधिकारी सुश्री अवंतिका श्रीवास्तव सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news