श्योपुर, 30 जनवरी 2025
नवागत कलेक्टर अर्पित वर्मा श्योपुर जिले में अपने कार्य की शुरूआत से पहले आज सुबह शहर के प्राचीन हजारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे तथा जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई। महादेव पर जलाभिषेक और पूजन-अर्चन के बाद कलेक्टर वर्मा दफ्तर पहुंचे और अपने कार्य की शुरूआत की। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा श्योपुर जिले के लिए कलेक्टर के रूप में नियुक्त वर्ष 2015 बैच के आईएएस ऑफिसर अर्पित वर्मा ने गत दिवस शाम को कलेक्ट्रेट कार्यालय श्योपुर पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया था। मंदिर दर्शन के दौरान प्रभारी एसडीएम संजय जैन, सीएमओ राधेरमण यादव आदि उपस्थित थे।
BREAKING NEWS