श्योपुर, 13 जनवरी 2025
श्योपुर जिले की सांस्कृतिक विरासत सहरिया लोकनृत्य ‘‘लहंगी’’ के कलाकारो का दल दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मध्यप्रदेश शासन की झांकी के साथ नृत्य की प्रस्तुती देने के लिए नामांकित किया गया है। सहरिया जनजाति का लोकनृत्य दल कर्तव्य पथ पर अपनी प्रस्तुती देगा। श्योपुर जिले के लिए बहुत ही गौरवशाली अवसर है, जब आदिवासी परम्परा पर आधारित सहरिया लोकनृत्य को मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा इस दल को आज स्वागत सत्कार उपरांत बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाओं के साथ दिल्ली रवाना किया गया। नगरपालिका की ओर से दल को परिधान किट उपलब्ध कराई गई तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।।
13 सदस्यीय टीम में टीम लीडर रामलखन आदिवासी, कैलाश आदिवासी, भरोसी, मोहनचंद, जगमोहन, रमेश, बाबूलाल, जयराम, बाबू, महेश, हरिराम, छोटे एवं साहिद आदिवासी निवासीगण टर्राकला शामिल है। इस दल के द्वारा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सहरिया लोकनृत्य ‘‘लहंगी’’ की प्रस्तुती दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि श्योपुर जिले की वीरपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम टर्राकला के सहरिया आदिवासियों का लहंगी लोकनृत्य दल अपनी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को संजोये हुए है। यह लोकनृत्य सावन, भादो माह में वर्षा के आगमन की खुशी में किया जाता है। वर्षो पहले श्योपुर के तेजाजी एवं डोल ग्यारस मेले में इनके द्वारा प्रस्तुती दी जाती रही। बाद में आदिवासी लोक कला परिषद भोपाल के माध्यम से श्री गुलाब आदिवासी के नेतृत्व में दल को जतारा उत्सव में शामिल होने का अवसर मिला। 1989 में भोपाल में गणतंत्र दिवस की परेड में एवं रविन्द्र भवन पर लोक रंग उत्सव में लहंगी लोकनृत्य दल के कलाकारो ने अपनी प्रस्तुती दी। इसके बाद तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्राहलय के उद्घाटन अवसर पर टर्राकला के सहरिया आदिवासियों के दल ने लहंगी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। लोकरंग तथा खजुराहो उत्सव में भी यह दल अपनी कला का प्रदर्शन कर चुका है। दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में मध्यप्रदेश शासन की झांकी के साथ इस दल को नृत्य के लिए नामांकित किया गया है, जो कि श्योपुर जिले के लिए एक गौरवशाली अवसर है
इस अवसर पर सुजीत गर्ग, सीएमओ राधेरमण यादव, डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल, आदित्य चौहान आदि उपस्थित थे