Sunday, December 22, 2024

श्योपुर की बेटी ने थाईलैण्ड में जीता गोल्ड, एशियन गेम्स के लिए चुनी गई वल्ड एविलिटी र्स्पोटस यूथ गेम्स की 100 मीटर दौड में रही अव्वल

Spread the love

श्योपुर, 05 दिसंबर 2024
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की विशेष पहल पर जिला प्रशासन के सहयोग से थाईलैण्ड पहुंची श्योपुर की बेटी ने 100 मीटर दौड स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जापान में होने वाले एशियन गेम्स 2025 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वल्ड एविलिटी स्पोर्टस यूथ गेम में श्योपुर की पैरा खिलाडी कनक भदौरिया ने टी-38 कैटेगिरी में 100 मीटर दौड को 15.80 सैकेण्ड का समय निकालते हुए विश्व स्तर पर अपना परचम लहराया। कनक की इस सफलता पर पूरे जिले में हर्ष का वातावरण है।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन ने कनक की इस सफलता पर शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि पैरा ओम्लपिक खेलो के इतिहास में मध्यप्रदेश को पहली बार यह गोल्ड मेडल मिला है। थाईलैण्ड में 1 से 7 दिसंबर तक आयोजित वल्ड एविलिटी स्पोर्टस में भारतीय पैरा टीम की सदस्य कनक भदौरिया का चयन 100 एवं 200 मीटर दौड के लिए मध्यप्रदेश की पैरा ओम्लपिक समिति के चेयरमैन डॉ इनाम खान द्वारा किया गया था। सेरेबल पॉल्सी दिव्यांग के लक्षण के आधार पर माह नंवबर में कनक ने नेशनल एथोलेटिक्स गेम्स गुजरात में भाग लिया तथा अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्हें थाईलैण्ड में आयोजित वर्ल्ड एविलिटी स्पोर्टस के लिए चुना गया था। 5 दिसंबर को थाईलैण्ड के सोंगखला शहर में आयोजित उक्त स्पोर्टस यूथ गेम्स में कनक ने 100 मीटर दौड में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news