Thursday, December 19, 2024

तीन हजार छात्र संख्या के मान से बन रहा सीएम राईज श्योपुर, 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण कलेक्टर की अध्यक्षता में सीएम राईज स्कूलों के निर्माण कार्यो की समीक्षा

Spread the love

श्योपुर, 06 दिसंबर 2024
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने श्योपुर जिले में बन रहे सीएम राईज विद्यालयों के निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण किये जाने के लिए आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि समयावधि से पहले निर्माण कार्य पूर्ण करने वाली निर्माण एजेंसियों को प्रावधान अनुसार बोनस प्रदान किया जायें।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने निर्देश दिये कि श्योपुर, विजयपुर एवं पहेला (कराहल) में निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूलों का कार्य ड्राईग और डिजाइन अनुसार शीघ्रता से पूर्ण किया जायें, तीनो सीएम राईज स्कूल का एलीवेशन अनुसार कार्य कराये जाये और डीपीआर में निर्धारित सुविधाएं जैसे लॉन, सडक, स्पोर्टस ग्रांउड, डांस एण्ड म्यूजिक रूम, मेस, लाईब्रेरी, कम्प्युटर लेब आदि थ्री-डी नक्शे के अनुसार विकसित एवं निर्मित किये जायें।
पीआईयू के कार्यपालन यंत्री अनिल पटेल ने बताया कि श्योपुर सीएम राईज विद्यालय का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, इस विद्यालय को तीन हजार छात्र क्षमता के अनुसार बनाया जा रहा है, इसकी लागत 35 करोड रूपये है। इसका निर्माण कार्य 4 माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी प्रकार विजयपुर सीएम राईज विद्यालय का निर्माण कार्य 32 प्रतिशत पूर्ण हुआ है। इसे पूर्ण करने की अवधि सितंबर 2025 है, उन्होने कहा कि कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में मार्च 2025 तक पूर्ण कराने के प्रयास किये जायेगे। इसकी लागत 34 लाख रूपये है। इसी प्रकार कराहल विकासखण्ड के पहेला में निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल का निर्माण कार्य मार्च 2024 में शुरू किया गया था, इसमें अभी 15 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, इसे पूर्ण करने की अवधि भी सितंबर 2025 नियत है, इसकी लागत 29 करोड है। विजयपुर और पहेला में बन रहे सीएम राईज विद्यालयों की छात्र क्षमता 1500 से 2 हजार रहेगी

बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी एमएल गर्ग, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री अनिल पटेल, प्राचार्य अशोक खण्डेलवाल, डीपीसी डॉ पीएस गोयल, सहायक संचालक यश जैन सहित निर्माण एजेसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news