दिनांक 5/12/24
प्रदेश सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी नई दिल्ली विजय टेपन ने जानकारीदे कर बताया कि आज राजस्थान की बामनवास विधानसभा के बोली तहसील में किसान,मजदूर एवं दलितों के हितैषी,भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री रामातार मीणा द्वारा। डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन कल्याण हेतु।
रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में समस्त बागली टीम के साथ पहुंचकर रक्तदान करने का मौका मिला। इस अवसर पर हमारे साथ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं किसान नेता अशोक राजा भूरी पहाड़ी एवं
दुर्गा शंकर पटेल बागली,
हेमंत जांगीड बागली,विष्णु मीना बागली, अबीर विश्वास बागली सहित।
कई युवा साथी मौजूद रहे…