Sunday, December 22, 2024

पॉलीटेक्निक कॉलेज में 23 नवंबर को होगी मतगणना 16 टेबिल पर 21 रांउड होगे मतगणना के मतगणना के लिए व्यापक तैयारियां जारी

Spread the love

श्योपुर, 17/11/ 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में विधानसभा उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत गत 13 नवंबर को विजयपुर में संपन्न हुए उप निर्वाचन उपरांत अब मतगणना के लिए व्यापाक तैयारियां की जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में 23 नवंबर को प्रातः 08 बजे से शुरू होगी।
मतगणना को लेकर की जा रही प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटो की गिनती के लिए 16 टेबिल लगाई जायेगी, जिन पर ईव्हीएम में डाले गये मतो की गिनती होगी। प्रत्येक टेबिल के लिए एक गणना सुपरवाईजर तथा एक गणना सहायक नियुक्त किये गये है। इसके साथ ही माईक्रो आब्जर्वर भी प्रत्येक गणना टेबिल पर नियुक्त रहेगे। पोस्टल बैलेट एवं सर्विस वोटर द्वारा ईटीपीबीएस के माध्यम से डाले गये मतो की गिनती के लिए अलग से दो टेबिल लगाई जायेगी। इस प्रकार कुल 18 टेबिल लगाई जायेगी। ईव्हीएम में डाले गये मतो की गणना के लिए 16 टेबिल पर 21 रांउड में मतगणना संपन्न होगी। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक भी उपस्थित रहेगे। रिटर्निग आफिसर के अलावा तीन सहायक रिटर्निग आफिसर भी मौजूद रहेगे।
रिटर्निग आफिसर मनोज गढवाल ने बताया कि मतगणना के लिए रिजर्व सहित 22-22 गणना सुपरवाईजर, गणना सहायक तथा माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये है। मतगणना दलो की नियुक्ति रेडमाईजेशन के माध्यम से की जायेगी।
मतदान में उपयोग में लाई गई ईवीएम तथा वीवीपेट मशीने और डाक मतपत्र कड़ी सुरक्षा प्रबंधों के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज श्योपुर पर बनाये गये स्ट्रांग रूम में शील्ड कर रखी गई है तथा सीसीटीवी कैमरे भी निगरानी के लिए लगाये गये है। मतगणना स्थल पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा।
अभ्यर्थियों की ओर से गणना एजेंट उपस्थित रहेगे
मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन लड रहे अभ्यर्थी के गणना एजेंट भी उपस्थित रहेगे। प्रत्येक अभ्यर्थी की ओर से आरओ की टेबिल सहित प्रत्येक टेबिल पर एक-एक गणना एजेंट नियुक्त किये जाने का प्रावधान है। इस प्रकार आरओ की टेबिल सहित कुल 19 गणना एजेंट नियुक्त किये जा सकते है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणना एजेंट नियुक्त किये जाने के संबंध में आज 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें गणना एजेंट नियुक्त किये जाने के संबंध में जानकारी प्रदान की जायेगी तथा आयोग के निर्देशों से अवगत कराया जायेगा।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news