मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति ही पा सकेंगे प्रवेश
मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे
श्योपुर, 18 /11/ 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतगणना को लेकर अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुसार पारदर्शिता के साथ मतगणना का कार्य संपन्न कराया जायेगा। 23 नवंबर को प्रातः 08 बजे पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गये मतो की गणना शुरू होगी तथा इसके आधे घंटे बाद प्रातः 8.30 बजे ईव्हीएम में डाले गये मतो की गणना का कार्य शुरू किया जायेगा।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार 23 नवंबर को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में मतगणना होगी सबसे पहले प्रातः 08 बजे पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गये मतो की गणना शुरू होगी तथा इसके आधे घंटे बाद प्रातः 8.30 बजे ईव्हीएम में डाले गये मतो की गणना का कार्य शुरू किया जायेगा। अभ्यर्थियो के निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा मतगणना कर्मचारियों की प्रवेश व्यवस्था अलग-अलग रहेगी। मतगणना केन्द्र एवं मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है। मतगणना कक्ष में मोबाईल अथवा कोई भी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक मतगणना टेबिल के लिए एक-एक गणना एजेंट बनाया जा सकता है इसके साथ ही आर ओ टेबिल के लिए भी एक गणना अभिकर्ता को नियुक्त किया जा सकता है इस प्रकार 20 गणना एजेंट नियुक्त किये जा सकते हैं इसके लिए निर्धारित प्रारूप 18 में रिटर्निंग ऑफिसर को गणना एजेंट के संबंध में जानकारी उपलब्ध करा दी जाये।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने कहा कि मतगणना केन्द्र पर प्रवेश अधिकृत परिचय पत्र के माध्यम से दिया जायेगा। इसलिए सभी, निर्वाचन अभिकर्ता तथा अन्य व्यक्ति अपने-अपने प्रवेश पत्र लेकर आयेंगें। सुरक्षा जांच के बाद मतगणना केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना दिवस पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किये गये है। उन्होंने बताया कि ऐसे मतगणना एजेंट नियुक्त नहीं किये जाएं जिन पर किसी प्रकार के अपराध पंजीबद्ध हों। सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया जाएगा तथा जांच भी की जाएगी।
रिटर्निंग ऑफिसर मनोज गढवाल ने बताया कि अभ्यर्थियों अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति 23 नवंबर को प्रातः 7ः30 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा तथा 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरु होगा इसलिए मतगणना एजेंट सुबह 7 बजे तक मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करलें, प्रातः 7 बजे गणना एजेंट को मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए दो टेबिल लगाई गयी हैं जिनपर होम वोटर्स तथा निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गये मतों की गिनती की जाएगी। होम वोटर्स के तहत 212 एवं कर्मचारियों द्वारा 30 वोट डाले गये हैं। ईटीपीबीएस के माध्यम से प्राप्त मतों की गिनती के लिए भी पृथक से टेबिल लगायी गयी है। अभी तक ईटीपीबीएस के माध्यम से सात सेवा मतदाताओं के पोस्टल बैलेट पोस्ट ऑफिस के माध्यम से प्राप्त हुये हैं। मतगणना दिनांक 23 नवंबर को मतगणना शुरु होने से पूर्व तक यदि और ईटीपीबीएस मत पोस्ट ऑफिस से प्राप्त होते हैं तो उन्हें भी गिनती में लिया जाएगा।
16 टेबिल पर 21 रांउड होगी मतगणना
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटो की गिनती के लिए 16 टेबिल लगाई जायेगी, जिन पर ईव्हीएम में डाले गये मतो की गिनती होगी। प्रत्येक टेबिल के लिए एक गणना सुपरवाईजर तथा एक गणना सहायक नियुक्त किये गये है। इसके साथ ही माईक्रो आब्जर्वर भी प्रत्येक गणना टेबिल पर नियुक्त रहेगे। पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गये मतों की गिनती के लिए दो एवं सर्विस वोटर द्वारा ईटीपीबीएस के माध्यम से डाले गये मतो की गिनती के लिए एक टेबिल लगाई जायेगी। इस प्रकार कुल 19 मतगणना टेबिल लगाई जायेगी। ईव्हीएम में डाले गये मतो की गणना के लिए 16 टेबिल पर 21 रांउड में मतगणना संपन्न होगी। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक भी उपस्थित रहेगे। रिटर्निग आफिसर के अलावा तीन सहायक रिटर्निग आफिसर भी मौजूद रहेगे।
जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 23 नवंबर को प्रातः 8 बजे से पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में होगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। मतगणना हाल के अंदर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा। इनमें गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक, माईक्रो आब्जर्वर, निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध में कर्त्तव्यरूढ़ लोकसेवक एवं उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन और गणना अभिकर्ता शामिल रहेंगे। किसी भी परिस्थिति में गणना के स्थान में अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। केवल वैध प्रवेश पत्रधारी व्यक्ति ही मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेंगे।
वही मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, तम्बाकू इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रवेश करने से पहले व्यक्ति को अपना प्रवेश पास दिखाना होगा, गणना कक्ष तक पहुंचने के लिये सर्चिंग होगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, रिटर्निग आफिसर मनोज गढवाल, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा, भाजपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि दिनेश दुबोलिया, निर्दलीय प्रत्याशी रामसिंह, भारत आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ता लक्ष्मण लाल आदिवासी, निर्वाचन अभिकर्ता कांग्रेस शिवराम शिवहरे, इलेक्शन सुपरवाइजर लोकेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।