गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत का भव्य स्वागत श्री राजस्थान गो सेवा समिति बांरा द्वारा जन जागरण संदेश जितेंद्र सिंह राजपूत जयपुर से प्रास्ताविक ने बताया कि बांरा दौरे पर आयें गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत बारां झालावाड़ प्रतिनिधि मंडल द्वारा लोकसभा क्षेत्र में तहसील शाहबाद रेस्ट हाऊस में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गोपाल मंत्री द्वारा निरंतर गौहित सराहनीय प्रयास से खुशी मनाई गई
श्री राजस्थान गो सेवा समिति संभाग सदस्य हाडोती झालावाड़ प्रभारी जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में बांरा जिले में जयपुर से पधारे प्रस्तावित दौरे को लेकर खुशी रही जोराराम कुमावत गोपालन मंत्री कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार श्री राजस्थान गो सेवा समिति कार्यकारिणी बांरा प्रमुख घनश्याम चौधरी, अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि हाडोती संभाग में उत्कृष्ट कार्य जल्द शुरू हो जो समस्या है समाप्त होगी बांरा अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ जिला अध्यक्ष (भावी) विकास चौधरी अजरूडा गौशाला समिति अध्यक्ष सहित सभी गौशाला समिति संरक्षक अध्यक्ष मांगरोल शाहबाद तहसील में सहरिया आदिवासी अंचलों में दौरे पर आयें थे। जहां सभी जगह गोचर भूमि आवंटित एवं अन्य गोवंश व्यवस्था हेतु नंदी शाला निर्माण कार्य गौशालाओं को भुमि आवंटित हेतु जो गोचर चारागाह भूमि पर संचालित गौशालाऐ दस बीघा आवंटित, गोचर ओरण-गोचर अतिक्रमण मुक्त हेतु महत्त्वपूर्ण विभिन्न गोशालाओ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जहां अधिक से अधिक सहयोग का मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया
जिला अध्यक्ष बांरा भाजपा नंद लाल सुमन सहित विधायक ललित मीणा शाहबाद विधानसभा विधायक सभी का भव्य स्वागत कर माल्यार्पण किया गया मिठाई सहित गौ माता को भगवान कि प्रतिमा संतों गौ भक्तो द्वारा भेंट किया तत्पश्चात जिला कलेक्टर को उपयुक्त आदेश दिया जल्द ही पुनः भव्य आयोजन कि रुपरेखा तैयार कर आगामी समय तैयारी कि घोषणा रहीनंदलाल गौशाला अजरुंडा, जिला अध्यक्ष भाजपा नंद लाल सुमन, नंदी गौशाला बांरा प्रभु दयाल नागर ,संत हनुमान दास जी गंगा गौशाला अध्यक्ष कार्तिक गौशाला नंद गोपाल यादव, मोहित मेहता, अशोक चौधरी भुपेंद्र राजपूत रजनीकांत चौधरी गौरव सुमन सहित गौ शाला प्रतिनिधि मंडल इत्यादि सभी गौ भक्त जन मौजूद रहे