श्योपुर दिनांक 20/10/2024
श्योपुर विजयपुर/रघुनाथपुर के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के जमूर्दी में शनिवार शाम ग्रामीण एक व्यक्ति लाइनमैन के कहने पर विद्युत लाइन को ठीक करने के लिए खंभे पर चढ गया। हालांकि खंभे पर चढ़ने से पहले लाइनमैन ने परमिट ले लिया था, लेकिन जब युवक लाइन के जंपर जोड़ कर ठीक कर रहा था, उसी समय बिजली सप्लाई चालू हो गई, जिससे युवक की खंभे के ऊपर ही करंटलगने से मौत हो गई। इससे परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपियों पर कार्रवाई करने और आर्थिक सहायता की मांग पर अड़ गए। लिहाजा 6 घंटे से भी ज्यादा समय तक शव खंभे पर लटका रहा। बताया गया है कि रघुनाथपुर थानांतर्गत जमूर्दी गांव में बंद पड़ी विद्युत लाइन को दुरुस्त कराने के लिए जमूर्दी गांव के किसानों ने बिजली विभाग में शिकायत की थी, जिसमें लाइनमैन ने जमूर्दी गांव निवासी नवल-किशोर पुत्र परसादी माली उम्र 36 साल को गांव के ही पास जंपर जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़ने की परमिट लेकर कहा।
शाम 4 बजे के आसपास लाइनमैन के कहने पर नवल किशोर माली खंभे पर चढ़ गया लेकिन, जैसे ही उसने खंभे पर काम करना शुरु किया, वैसे ही बिजली आपूर्ति चालू हो गई। जिससे नवलकशोर माली की खंभे पर ही करंट लगने से मौत हो गई, घटना के बाद लाइनमैन फरार हो गया। देखते ही देखते ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और प्रशासन सहित पुलिस को कोसते नजर आए। इस दौरान एसडीएम विजयपुर उदयवीर सिंह सिकरवार, एसडीओपी पीएन गोयल मौके पर पहुंचे, एसडीम की समझाइश के बाद रात 10 बजे शव खंबे से उतारा गया। मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दी जाएगी साथ ही जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है