Monday, December 23, 2024

अधिसूचना जारी, नही आया नामांकन एक लाख से अधिक निकासी पर नजर रखने के निर्देश विधानसभा उप निर्वाचन अंतर्गत बैंकर्स की बैठक आयोजित

Spread the love

श्योपुर, 18 अक्टूबर 2024
विधानसभा उप निर्वाचन 2024 अंतर्गत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन के लिए रिटर्निग आफिसर श्री उदयवीर सिंह सिकरवार द्वारा जारी अधिसूचना के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिन आज 18 अक्टूबर को किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन नही भरा गया है, आज नामांकन की जानकारी निंरक है।
नामांकन फार्म रिटर्निग आफिसर विजयपुर के समक्ष एसडीएम कार्यालय विजयपुर में भरे जा रहे है, नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक अवकाश के दिवसो को छोडकर प्राप्त किये जायेगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित उप निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर 2024 को जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 तक रहेगी। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य 28 अक्टूबर 2024 को होगा। अभ्यर्थी 30 अक्टूबर 2024 तक अपना नाम वापस लिये जा सकेंगे।

एक लाख से अधिक निकासी पर नजर रखने के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैंकर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि विधानसभा उप निर्वाचन विजयपुर को दृष्टिगत रखते हुए एक लाख से अधिक की निकासी एवं जमा पर नजर रखी जायें। उन्होने कहा कि ऐसे बैंक खाते जिनमें पूर्व में एक लाख की राशि का लेनदेन नही हुआ है और आकस्किम रूप से इन खातो में लेनदेन बढता है तो इसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रदान की जाये। उन्होने कहा कि बडे लेनदेन 10 लाख रूपये से अधिक की निकासी और जमा राशि की जानकारी प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय और आयकर विभाग को दी जाये।

कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों का बैंक अकाउंट प्राथमिकता के आधार पर खोले जाये, यह अकाउट स्वयं अभ्यर्थी के नाम अथवा उनके एजेंट के साथ संयुक्त रूप से हो सकता है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार के संदेहास्पद लेनदेन की जानकारी तत्काल निर्वाचन कार्यालय को प्रदान की जाये।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम  मनोज गढवाल, जिला व्यय अनुवीक्षण अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन, एलडीएम  वायएस सॉय सहित विभिन्न बैंको के प्रबंधक उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news