Friday, December 20, 2024

विजयपुर में उप चुनाव 13 नवंबर को, 18 से भरे जायेगे नामांकन फार्म

Spread the love

श्योपुर, 16 अक्टूबर 2024
विधानसभा उप निर्वाचन 2024 अंतर्गत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 13 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। इसके लिए अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी तथा इसी दिन से नामांकन फार्म भरने का सिलसिला प्रारंभ होगा। नामांकन फार्म रिटर्निग आफिसर विजयपुर के समक्ष एसडीएम कार्यालय विजयपुर में भरे जायेगे। नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक अवकाश के दिवसो को छोडकर प्राप्त किये जायेगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित उप निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर 2024 को जारी होगी तथा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो जायेगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 तक रहेगी। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य 28 अक्टूबर 2024 को होगा। अभ्यर्थी 30 अक्टूबर 2024 तक अपना नाम वापस लिये जा सकेंगे। नामांकन दाखिल करते समय रिटर्निट ऑफिसर के कक्ष में अभ्यथी सहित 5 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। अभ्यर्थियों के वाहन 100 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित रहेगे।

जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम का अवलोकन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  किशोर कुमार कन्याल द्वारा कलेक्ट्रेट में विधानसभा उप निर्वाचन के लिए स्थापित जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम में विभिन्न माध्यमो से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था एवं तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 1950, स्थानीय नंबर 07530-221459, 07530-222631 पर प्राप्त निर्वाचन से संबंधित शिकायतों, समस्याओं आदि के संबंध में रजिस्टरो को संधारित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कन्ट्रोलरूम में सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम  मनोज गढवाल, कन्ट्रोलरूम प्रभारी एवं डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news