Sunday, December 22, 2024

निर्वाचन में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण -कलेक्टर, शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किये जा रहे है-एसपी , कलेक्टर-एसपी की प्रेसवार्ता आयोजित

Spread the love

श्योपुर, 15 /10/2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  किशोर कुमार कन्याल ने विधानसभा उप निर्वाचन-2024 की तारीखों की घोषणा के उपरांत आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है, निष्पक्ष, निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र मतदान के लिए मीडिया प्रतिनिधि भी अपना-अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उप निर्वाचन की तारीखो की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के तहत 13 नंवबर को मतदान होगा तथा 23 नवंबर को मतगणना संपन्न होगी। मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर रहेगा तथा सामग्री वितरण एवं मतदान दलों की रवानगी भी यही से की जायेगी। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पर ही स्टांग रूम बनाया जायेगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की सभी चरणबद्ध व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में पेड तथा फेक न्यूज पर निगरानी के लिए मीडिया सेल गठित की गई है। उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि फेक न्यूज के प्रकाशन तथा चैनलो पर प्रसारण से बचें, भ्रामक खबरे न चलाये तथा पेड न्यूज के मामले में पूर्व अनुमति के उपरांत ही उनका प्रकाशन एवं प्रसारण किया जायें।
पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी प्रतिबंधात्मक उपाय सुनिश्चित किये जा रहे है, भयमुक्त वातावरण में स्वंतत्र होकर नागरिक मतदान करें, इसके लिए पिछले आपराधिक रिकार्ड के आधार पर तथा विघ्न फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर बांउडओवर की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोल डे पर सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जायेगे।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 02 लाख 54 हजार 647 मतदाता
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी, विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 54 हजार 647 मतदाता है। इसके साथ ही 103 सर्विस वोटर भी है। विधानसभा का ईपिक रेश्यो 61.34 प्रतिशत है तथा जेण्डर रेश्यो 906.64 है। मतदान केन्द्रों की संख्या 327 है, जिसमें 15 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में तथा 312 मतदान केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में है।
मतदान 13 नवम्बर को और मतगणना 23 नवंबर को होगी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा विजयपुर में 13 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती का कार्य 23 नवंबर को किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर 2024 को जारी होगी। इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो जायेगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 रहेगी। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य 28 अक्टूबर को होगा। अभ्यर्थी 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। 

सभी दल आदर्श आचरण संहिता का पालन करें-कलेक्टर

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देंशों को सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भलीभांति अध्ययन करे ले तथा उस अनुरूप निर्वाचन की गतिविधियां संचालित करे। व्यय सीमा का पालन किया जाये तथा लेखा रजिस्टरो का संधारण किया जायें। व्यय सीमा 40 लाख रूपये निर्धारित की गई है, उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलो को किसी प्रकार की शिकायत हो तो अवगत कराया जा सकता है। सभा, जुलूस, रैली आदि के लिए पूर्व से अनुमति ली जायें, किसी भी स्थिति में 10 हजार रूपये से अधिक की राशि नकद भुगतान नही की जायें। रात 10 बजे से सुबह 10 बजे तक लाउड स्पीकरो का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन ने कहा कि निष्पक्ष, निर्भिक एवं स्वतंत्र तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। विभिन्न प्रकार की टीमें गठित कर चैकिंग प्वाइंट बनाये गये है, जिन पर अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए कार्यवाही की जा रही है। सभी राजनैतिक दल कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पालन करें।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम  मनोज गढवाल ने जानकारी दी कि राजनैतिक दलों के लिए सभास्थल, रैली मार्ग तथा हेलीपेड स्थल का निर्धारण किया गया है।

कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  मनोज गढवाल, एसडीएम एवं रिटर्निग आफिसर विजयपुर  उदयवीर सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन,  वायएस तोमर, एसडीओपी विजयपुर  राघवेन्द्र सिंह तोमर, बडौदा  प्रवीण आष्ठाना, सहित निर्वाचन से जुडे अन्य अधिकारी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news