Thursday, December 19, 2024

शासकीय सम्मान के साथ हुआ लोकतंत्र सेनानी का अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ ऑनर दिया

Spread the love

श्योपुर, 16 अक्टूबर 2024
लोकतंत्र सेनानी डॉ. रामजीलाल कौशिक का अंतिम संस्कार शासकीय सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई। 85 वर्षीय लोकतंत्र सेनानी डॉ. रामजीलाल कौशिक निवासी मंडी विजयपुर के निधन की सूचना पर तहसीलदार वीरपुर श्रीमती प्रेमलता पाल ने उनके निवास पहुंचकर शासन की ओर से श्रृद्धासुमन अर्पित किये तथा 10 हजार रूपये की अत्येष्टि सम्मान राशि भी परिजनो के प्रदान की गई। लोकतंत्र सेनानी डॉ कौशिक का पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर मुक्तिधाम लाया गया तथा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई देते हुए पूरे शासकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस अवसर पर तहसीलदार वीरपुर श्रीमती प्रेमलता पाल, तहसीलदार विजयपुर श्रीमती मनीषा मिश्रा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news