Sunday, December 22, 2024

पैदल यात्रा कर दर्शन के लिए पहुंचे मंत्री रामनिवास रावत

Spread the love

श्योपुर, 07 सितंबर 2024
वन एवं पर्यावरण मंत्री  रामनिवास रावत अपने विजयपुर स्थित निवास से पैदल यात्रा कर क्षेत्र के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर पर दर्शन के लिए पहुंचे तथा पीत वस्त्र में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त किया। ऐतिहासिक छिमछिमा हनुमान मंदिर पर आयोजित वार्षिक मेले के दौरान मंत्री श्री रावत ने अपने निवास से लगभग 10 किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ प्राप्त करते हुए पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज विजयपुर के ऐतिहासिक छिमछिमा हनुमान जी मेले में भाग्यशाली रहा कि पैदल यात्रा कर प्रभु के दर्शन का सौभाग्य मिला। हनुमान जी के चरणों में समर्पित होकर, क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। उन्होने कहा कि हनुमान जी की महिमा से हर संकट दूर हो, और उनके आशीर्वाद से सभी के जीवन में मंगलमय प्रकाश का संचार हो। इस अवसर पर मेला एवं मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सहित अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
वन मंत्री  मेले में पहुंचे और  जल सेवा की 
वन एवं पर्यावरण मंत्री  रामनिवास रावत ने विजयपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक छिमछिमा हनुमान मंदिर मेला के दौरान नगर परिषद विजयपुर की ओर से श्रद्धालुओ के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु लगाई गई प्याऊ पर खडे होकर जल सेवा की गई तथा श्रद्धालुओं को जलसेवा करते हुए पानी पिलाया गया।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news