Sunday, December 22, 2024

कलेक्टर की पहल रंग लाई, जल्द सभी छात्र उड़ीसा से वापस श्योपुर लौटेंगे ,श्योपुर नवोदय में ही करेंगे सत्र पूर्ण

Spread the love

 

माइग्रेशन प्रोग्राम के तहत नवोदय विद्यालय श्योपुर से उड़ीसा के मलकानगिरी नवोदय विद्यालय में पड़ने के लिए गए छात्र वापस श्योपुर लौटेंगे तथा ये अकादमिक सत्र श्योपुर में ही पूर्ण करेगे, कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने केन्द्रीय विधालय संगठन नई दिल्ली के अधिकारियों से चर्चा के दौरान प्रस्ताव रखा था कि इस सत्र के लिए बच्चों को श्योपुर विद्यालय में पढ़ने दिया जाए जिस पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सहमति प्रदान कर दी है अब यह बच्चें श्योपुर में ही पढेंगे बच्चों को मलकानगिरी नवोदय विद्यालय से श्योपुर लाये जाने की प्रकिर्या की जा रही है 

 आप को बतादें की उडीसा  में रैगिंग के शिकार छात्रो के परिजनो की मांग पर जिला कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने नवोदय विद्यालय नई दिल्ली को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा जिसे स्वीकार कर लिया गया है, जिसमें उल्लेख किया गया कि श्योपुर के 16 छात्रो का माइग्रेशन कैंसल कर श्योपुर में ही कन्टीन्यू किया जायेगा। इस मामले में कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने बताया कि उड़ीसा के मलखानगिरी में नवोदय विद्यालय में श्योपुर के छात्रो के साथ रैगिंग की घटना को लेकर नवोदय विद्यालय समिति नई दिल्ली के आयुक्त  विनायक गर्ग एवं मलखानगिरी के डीएम  आशीष पाटी से चर्चा की गई थी,

जिसके बाद सभी छात्रो को वापस बुलाने की व्यवस्था कर दी गई है, इसके साथ ही सभी छात्रो को वापस लाकर माइग्रेशन को आगे बढ़ाया जायेगा। इस सम्बंध में एक प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा भेजा गया था जिसमें पूरे मामले की वास्तुस्थिति से अवगत कराया गया था एवं परिजनो की मांग पर आधारित प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news