Thursday, December 19, 2024

राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार पर सैकड़ो बीघा शासकीय भूमी को खुर्दबुर्द करने के लगाए आरोप

Spread the love

 

कलेक्टर को  झूठी व भ्रामक जानकारी, जांच प्रतिवेदन देकर दोषियों को बचाने की कवायद सरकारी नुमाइंदे कर रहे हैं

कलेक्टर के टी० एल० पत्र क. 300794 दिनांक 28. 02.2023 को ग्राम मानपुर की भूमि सर्वे क० 133/1. 133/2, 133/3, कुल रकवा 100 बीघा 01 विस्वा भूमिस्वामी प्रभूलाल पुत्र बजरंगलाल काछी व उनकी बहिनों के नाम ग्राम की अन्य शासकीय भूमि लगभग 50 बीघा को ग्राम मानपुर के पूर्व सरपंच अशोक त्यागी ने अपने परिवार व रिस्तेदारो के नाम से बिना किसी सक्षम अधिकारी के राजस्व अभिलेख में अपना नाम दर्ज करा लिया है। जिसकी शिकायत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ जिला श्योपुर से आवेदन दिनांक 27/8/2024 को आवेदन पत्र देकर की गई थी।

राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार मानपुर ने साठगांठ कर उक्त वर्णित कृषि भूमि को निजी बताते हुये तथा प्रकरण कमांक असत्य व बनावटी डालकर झूठा व भ्रामक जांच प्रतिवेदन दिनांक 18.08.2023 को देकर कलेक्टर को गुमराह करने की कोशिश की गई है। जबकि खसरा के अवलोकन से स्पष्ट है खसरे मे जगह जगह काट छांट है तथा अभिलेख मे भी रकवा कई जगह कम व ज्यादा अंकित किया गया है। बिना सक्षम अधिकारी के ही वर्ष 2006 मे समस्त भूमि को शासकीय अभिलेख में दर्ज कर दिया गया था। जिसके समर्थन में कोई दस्तावेज संलग्न नही है। अभिलेख में हेराफेरी करने का प्रमाण यथासंभव आवेदक ने पेश किया है जिसे अधिकारियों ने अनदेखा किया है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news