श्योपुर, 31 अगस्त 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने आदर्श बालक आवासीय शिक्षा परिसर ढेंगदा में बुनियादी कौशल एफएलएन के संबंध में आयोजित जिला परियोजना प्रबंधन इकाई की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि सीएसी एवं बीएसी का मुख्य कार्य विद्यालयो में शैक्षणिक गुणवत्ता बढाये जाने का है, अकादमिक गतिविधियों का संचालन करने तथा अध्ययन एवं अध्यापन में सुधार लाने के लिए अधिक से अधिक शालाओं का निरीक्षण कर बच्चों से शैक्षणिक संवाद किया जाये, समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्य से कम विजिट करने वाले एक बीआरसी, तीन बीएसी तथा 15 सीएसी सहित 19 को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने पाठ्यपुस्तक वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बीआरसीसी बुक डिपो से प्राप्त पुस्तकों का वितरण सभी विद्यार्थियों को शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें तथा वितरण की जानकारी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन संधारित करें। उन्होने कहा कि शालाओं में एफएलएन टाइमटेबिल का पालन करते हुए अध्यापन कार्य कराया जाये।
डाइट के नेशनल अचीवमेंट सर्वे के संबंध में प्रस्तुतिकरण के दौरान कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा आगामी सर्वे की तैयारी सभी स्कूलों में व्यापक स्तर पर कराए जाने के निर्देश दिए गए तथा सभी खंड अकादमिक समन्वयक को छोटे-छोटे वीडियो निर्माण करने के भी निर्देश दिए गए। नेशनल अचीवमेंट की तैयारी हेतु स्विफ्ट चैट एप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बच्चों की सहभागिता तथा आगामी बैठक में उक्त कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सहायक संचालक शिक्षा यश जैन, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, डीपीसी डॉ पीएस गोयल, डाईट प्राचार्य राघवेन्द्र सिकरवार, बीईओ सुश्री मधु शर्मा, निपुण प्रोफेशनल सुरेश कुमार, राकेश शर्मा, डाईट से राजेश त्रिवेदी सहित सभी बीआरसी, बीएसी, सीएसी आदि उपस्थित थे।