श्योपुर, 01 /9/2024
श्योपुर जिले के युवाओं द्वारा स्किल ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण उपरांत प्लेसमेंट के माध्यम से जॉब मिलने पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड से वर्चुअली संवाद कर अपने अनुभव और नौकरी मिलने की खुशी को सांझा किया गया। इन युवाओं को प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा अपने भोपाल स्थित मल्टी स्किलिंग ट्रेनिंग सेंटर में ग्राफिक $एमओए, आटोमोटिव 4 व्हीलर एवं हॉस्पिटैलिटी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। 55 दिन की ट्रेनिंग के बाद इन युवाओं का जॉब के लिए प्राप्त प्रशिक्षण के आधार संबंधिस क्षेत्र में प्लेसमेंट हुआ है।
श्योपुर जिले के इन प्रशिक्षणार्थियों के चयन के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की टीम द्वारा श्योपुर, कराहल एवं विजयपुर में गत माहों में कैम्प आयोजित किये गये थे, जिसमें विभिन्न व्यवासयिक कोर्स एवं उनमें संभावित जॉब के बारे में संस्था की टीम द्वारा जानकारी दी गई थी। उक्त टीम के माध्यम से चयनित युवाओं को संस्था के भोपाल स्थित ट्रेनिंग सेंटर में उनकी रूचि के अनुसार ट्रेड में निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसी क्रम में सभी युवाओं को ट्रेनिंग उपरांत जॉब के लिए प्लेसमंेंट भी हो गया है। इन युवाओं द्वारा कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड से वर्चुअली माध्यम से संवाद कर प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट के संबंध में अपने अनुभव शेयर करते हुए जॉब के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
वर्चुअली संवाद कार्यक्रम के तहत एजुकेशन टीम से स्टेट हेड सज्जन, एमपी स्टेट कॉर्डिनेटर सुधीर वैद्य और एमपी क्लस्टर लीडर प्रदीप इलमकार तथा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की प्लेसमेंट टीम भी इससे जुडी। सभी स्टूडेंट्स ने अपने प्रथम सेंटर में अपने रहने के अनुभव और प्रथम सेंटर के बाद जॉब पर जाने के बाद के अनुभव इस संवाद कार्यक्रम के माध्यम कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड से साझा किये। जिस पर कलेक्टर जांगिड द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी स्टूडेंट्स को आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। सभी स्टूडेंट्स के साथ 3 महीने के बाद फिर से संवाद कार्यक्रम आयोजित कर अनुभव सांझा किये जायेगे।
BREAKING NEWS