Sunday, December 22, 2024

सलापुरा में चोरों ने चटकाए ताले 17,18 अगस्त की दरमियानी रात 6 घरों को बनाया निशाना पुलिस का मकान भी हुआ चोरी का शिकार

Spread the love

दिनांक 18/8/2024

सलापुरा में चोरों ने चटकाए ताले 17,18 अगस्त की दरमियानी रात 6 घरों को बनाया निशाना पुलिस का मकान भी हुआ चोरी का शिकार मामला श्योपुर जिले के सलापुरा का है जहां पूरा पुलिस दलबल के साथ घूमता है वहीं पुलिस की नाक के नीचे एक ही रात में 6 घरों के ताले टूटना चिंता का विषय है अब सवाल यह है कि चोरों ने सिर्फ नगदी और जेवरात ही चुराए है बाकी लैपटॉप, टीवी आदि सामानों को छुआ भी नहीं

ब्रजराज रावत पुलिस वाले का भी 4 तोड़ा सोना और 60 हजार नगदी ले उड़े करीब 5 लाख की चोरी का अनुमान है वही भवानी शंकर कलमूंडा वालों के वहां 12 तोड़ा सोना और 1.5किलो चांदी करीबन 10 लाख का माल पार कर गए वहीं रीना शर्मा उतनवाड के यहां से मोबाइल पायल कान की झुमकी ले उड़े पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है आगे क्या कार्यवाही करती फरियादियों द्वारा 100 नंबर पर कॉल कर दिया है पुलिस मौके पर पहुंच गई और एफआईआर कर जांच का आश्वासन दिया है आस पड़ोस के लगे सीसी टीवी कैमरे आदि चैक करने में पुलिस जुटी हुई है

आपको बता दे कि महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है अब जहां नवीन पदस्थापित पुलिस अधीक्षक जैन के आते ही एक टास्क के रूप में यह मामला हुआ है तो क्या इस मामले की गहन जांच कर पुलिस आरोपियों को पकड़ कर माल बरामद करने में सफलता मिलेगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news