श्योपुर दिनाक 18/8/2024
श्योपुर ,अभी हाल ही में बंगाल में डॉक्टर के साथ गैंग रेप और हत्या की घटना के बाद अब प्रदेश सरकार पर भी आरोप लगने लगे है कि प्रदेश में भी महिलाएं सुरक्षित नही है महिलाएं अपने आप को डरी सहमी महसूस कर रही है।यह बात डॉक्टर कॉलोनी में गोयल आई क्लिनिक पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला अस्पताल में पदस्थ मनोरोग चिकित्सक डॉ गायत्री मित्तल ने बंगाल में डॉक्टर के साथ गैंग रेप के बाद कि गई हत्या पर जहा महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए वही प्रदेश मे भी महिलाओ को सुरक्षित नही बताया है उन्होंने कहा है कि जब में गुजरात गई थी तो गुजरात की महिलाए जिस तरह सीना ठोक कर अपनी सुरक्षा का दावा करती है उसी तरह हम प्रदेश में महिलाएं सुरक्षा व्यवस्थाएं लचर होने के चलते यह नही बोलपाती की हम सुरक्षित हैं
उन्होंने कहा कि बंगाल में महिला सुरक्षा पर क्या बात करे जब हमे हमारे शहर में ही असुरक्षित महसूस करते है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शहर की सड़कों पर ना तो स्ट्रीट लाइट है ना ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठीक प्रकार से पुलिस की गस्त व्यवस्था ही दिखाई देती है महिलाओं को रात के अंधेरे में भी निकलने में डर लगता हैं अगर जब कभी हमारी नाइट ड्यूटी लग जाती है तो हम अपने आप को रात को अंधेरे में निकलने में भी डरी सेहमी सी महसूस करते हैं। इन बातों से साफ जाहिर होता है की हमारे शहर के जिम्बेदार अधिकारी आम मूल भूत जरूरतों की और ध्यान ही नहीं देते शहर में उजाले की कमी स्ट्रीट लाइट का न होना नगर पालिका की उदासीनता को साफ दिखा कर सवाल खड़े कर रहा है
वही महिला असुरक्षित की बात करें तो पुलिस प्रशासन भी घेरे में दिखाई देता है !
अब बात करें प्रदेश की लचर व्यवस्था की तो तो लम्बे समय से भा ज पा की ही सरकार है जो महिला सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करती आ रही है और आज एक महिला के द्वारा डर और सहमी होने का अहसास होना सरकार की भी कलई खोलती है जो शिव की सरकार से लेकर मोहन की सरकार तक पर सवालियां निशान खड़े कर रही है
बाइट
डॉ गायत्री मित्तल मनोरोग चिकित्सक जिला अस्पताल श्योपुर