श्योपुर, 20 /8/ 2024
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 22 अगस्त को श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल आयेंगे तथा तेदूपत्ता संग्राहको को बोनस राशि का वितरण करेंगे। प्राथमिक लद्यु वनोपज सहकारी समिति सदस्यों को वर्ष 2023 की तेदूपत्ता की बोनस राशि वितरण के लिए मॉडल स्कूल कराहल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वर्ष 2023 के तेदूपत्ता संग्रहण के लाभांश वितरण की शुरूआत करेंगे। ग्वालियर एवं शिवपुरी वनवृतो के श्योपुर वन मंडल सहित कुल 6 वन मंडलो की 89 लद्यु वनोपज समितियों के 52 हजार 305 संग्राहको को बोनस राशि का वितरण किया जायेगा। इसी तारतम्य में प्रदेश स्तर पर 36 लाख तेदूपत्ता संग्राहको को 115 करोड रूपये की बोनस राशि वितरित की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि श्योपुर जिले में 16 लद्यु वनोपज सहकारी समितियां संचालित है, जिनमें 12 हजार 849 तेदूपत्ता संग्राहक जुडे हुए है, जिनके माध्यम से तेदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। गत वर्ष तेदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य 22 हजार 490 मानक बोरा था, वर्ष 2023 में तेदूपत्ता संग्रहण की 1 हजार की गड्डी की दर 3 हजार रूपये निर्धारित थी, वर्ष 2024 में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा तेदूपत्ता संग्रहण की दर 3 हजार रूपये से बढाकर 4 हजार रूपये प्रति मानक बोर निर्धारित की है।
BREAKING NEWS