Thursday, December 19, 2024

ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर किसानों ने बिजली दफ्तर का घेराव किया

Spread the love

श्योपुर – दिनांक 23/07/24
 बड़ौदा क्षेत्र के कलोनी, महाराजपुर गांव के किसानों ने बिजली समस्या को लेकर मंगलवार को बिजली कंपनी के महाप्रबंधक के दफ्तर का घेराव करके बिजली समस्या के समाधान करने की मांग की । इस दौरान किसानों ने बिजली कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने जानकारी देते हुए बताया कि कलोनी, महाराजपुर गांव के किसानों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है । रतोधन फीटर पर 5 एम.व्ही का पीटीआर लगाया जाए जिससे बिजली के लोड की समस्या समाप्त हो सके । 33 केवी की बिजली लाइन के तार जर्जर है इसलिए जर्जर बिजली लाइन को दुरुस्त किया जाए । किसानों को 10 घंटे बिजली जाए दी जाए । वर्तमान में जर्जर विद्युत लाइन व कम क्षमता के पीटीआर के कारण कलोनी, महाराजपुर गांव के किसानों कहीं दिनों से बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा हैं । जिसके कारण किसानों को धान की फसल लगाने एवं सिंचाई करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है । इस मोके पर बिजली कंपनी के महाप्रबंधक आरके सक्सेना एवं उप माहाप्रबंधक कमलकांत ने किसानों को आश्वस्त करते हुए सीघ्र ही बिजली समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला, जसवंत सिंह बछेरी, राहुल सिरसोद, छात्र नेता अभिषेक मीणा कलोनी, भागचंद मीणा, सुग्रीव मीणा, शंकरलाल मीणा, काड़ू महाराजपुरा, विष्णु महाराजपुरा, रामअवतार कलोनी, सीताराम कलोनी, रघुवीर मीणा आदि किसान उपस्थित रहे

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news