Saturday, December 21, 2024

कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाईआयोजित कैलाशी को मिली पेंशन, गोपाल को मिला आवास वही विजयपुर में भी जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

 

श्योपुर, 23 जुलाई 2024

कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के निर्देश पर जनसुनवाई के दौरान जहां श्रीमती कैलाशी बैरवा को तत्काल ही पेंशन स्वीकृत की गई, वही श्री गोपाल आदिवासी के नाम पीएम जनमन योजना के तहत आवास स्वीकृत किया गया। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनसुनवाई के दौरान प्रेमसर निवासी श्रीमती कैलाशी बैरवा को तत्काल ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत की गई, जिससे अगले माह से पेंशन की राशि 600 रूपये प्रतिमाह प्राप्त होने लगेगी। इसके साथ ही ग्राम अजनोई निवासी महिला श्रीमती सरूपी आदिवासी द्वारा आवास योजना के तहत लाभ दिये जाने की मांग पर तत्काल ही पीएम जनमन योजना के तहत उसके पति  गोपाल आदिवासी के नाम आवास स्वीकृत करने की कार्यवाही की गई। इसके अलावा कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा ग्राम कलमी ककरधा निवासी बाबूलाल आदिवासी द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर भीमा आदिवासी,  बलदाउ आदिवासी, पंचू आदिवासी,  रामकिशन आदिवासी एवं  पहलवान आदिवासी के नाम पीएम जनमन योजना के तहत आवास स्वीकृत किये जाने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा श्रीमती उर्मिला बैरवा पत्नि स्व. श्री राजेश बैरवा निवासी ग्राम गांधीनगर के आवेदन पर 24 घंटे के भीतर पति स्व. श्री राजेश बैरवा का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश सीईओ जनपद श्योपुर को दिये गये
24 घंटे में सीमांकन करने के निर्देश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा ग्राम सलमान्या तहसील बडौदा निवासी श्री रंगा आदिवासी द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर तहसीलदार बडौदा श्रीमती मनीषा मिश्रा को 24 घंटे के अंदर भूमि का सीमांकन करने एवं भूमि पर कब्जा दिलाने के निर्देश दिये गये। आवेदक श्री रंगा द्वारा उसकी सलमान्या स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 139/1/2 एवं 194/1 का सीमांकन कर कब्जा दिलाये जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
इसी प्रकार श्री मड्डू लाल मीणा निवासी ग्राम बनवाडा के आवेदन पर भी 24 घंटे के अंदर नायब तहसीलदार प्रेमसर को दिये गये।
ईपीओ जारी, मिलेगा संबल योजना का लाभ
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा श्रीमती उर्मिला बाई निवासी हलगावडा बुजुर्ग के मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह राशि दिये जाने संबंधी आवेदन के परीक्षण उपरांत अवगत कराया गया कि योजना के तहत अनुग्रह राशि के लिए ईपीओ जारी हो चुका है तथा शीघ्र ही दो लाख रूपये की राशि बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त होगी। महिला द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था कि उसके पति स्व. श्री नारायण मीणा की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी, संबल योजना के तहत पंजीयन होने से अनुग्रह राशि का लाभ दिया जाये। उक्त आवेदन अनुसार प्रकरण की जांच में पाया गया कि योजना के तहत राशि स्वीकृत हो गई है एवं ईपीओ जारी हो चुका है। अनुग्रह राशि का भुगतान शीघ्र ही राज्य स्तर से सीधा बैंक खाते में किया जायेगा।
तीन दिन में लगाये जायेगे विधुत पोल
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा  चेतराम प्रजापति के आवेदन पर दिये गये निर्देशो के क्रम में विधुत मंडल के डीई प्रतीक टुडेलकर ने बताया कि टुटे हुए खम्बे तीन दिन में लगा दिये जायेगे। आवेदक चेतराम ने बताया था कि आंधी के चलते काफी समय पहले तीन खम्बे टूट गये थे, जिस कारण उसके मकान के आगे विधुत तार लटके हुए है, इस संबंध में कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशो पर जनसुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि विधुत पोल लगाये जाने का वर्कआर्डर जारी हो चुका है तथा तीन दिन की अवधि में विधुत पोल लगा दिये जायेगे

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एसडीएम श्री मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन, वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें। जनसुनवाई के दौरान 236 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 5 आवेदन 24 घंटे की अवधि में निराकरण के लिए चिन्हित करते हुए तत्काल निराकरण के लिए अधिकारियों को व्हाट्सएप पर भेजे गये।

विजयपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित


अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी की अध्यक्षता में विजयपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। जनपद पंचायत कार्यालय विजयपुर के सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनो के निराकरण की समय सीमा तय करते हुए निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एसडीएम  बीएस श्रीवास्तव, तहसीलदार  सिद्धार्थ गौतम, नायब तहसीलदार नरेन्द्र जैन सहित विभिन्न विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक 168/2024 फोटो क्र.11 से 14 तक

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news