Monday, December 23, 2024

स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आज से भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन 20 जून को

Spread the love

श्योपुर, 17 जून 2024
स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आज 18 जून से आयोजित किये जायेगे। इसके तहत जिले के विद्यालयो में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा, राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित किया जायेगा।
जिला परियोजना समन्वयक डॉ पीएस गोयल ने बताया कि स्कूल चले हम अभियान 2024 अंतर्गत 18 जून को शाला स्तर पर आयोजित स्कूल चले हम अभियान कार्यक्रम में शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जायेगा तथा ग्राम में शाला से बाहर ऐसे बच्चे जिनका विद्यालय में नामांकन नही है, उनका शाला में नामांकन किया जायेगा तथा उनके अभिभावको का स्वागत किया जायेगा। इस दिन विद्यालयो में मध्यान्ह भोजन के तहत विशेष भोज का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार सांसद एवं विधायक भी किसी एक शाला में सहभागिता करेंगे।
इसी प्रकार 19 जून को सभी शालाओ में अभिभावको के साथ शालेय गतिविधियों को चर्चा की जायेगी, जिसमें कक्षावार विषयखण्ड, शैक्षणिक कैलेण्डर, अध्ययन अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक शिक्षक बैठको की जानकारी के साथ ही सह शैक्षणिक गतिविधियों एवं विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओ के बारे में अवगत कराया जायेगा। राज्य शासन की ओर से अभिभावको को संबोधित पत्र का वितरण भी किया जायेगा। इसके अलावा निशुल्क पाठ्य पुस्तको का वितरण एवं कक्षावार उपयोगी स्टेशनरी सामग्री की जानकारी दी जायेगी।
भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन 20 जून को
प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 20 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों, समाज के विभिन्न क्षेत्रो के प्रसिद्ध, प्रभावशील, प्रबुद्ध एवं सम्मानीय व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियो से भेंट हेतु आमंत्रित किया जायेगा। इच्छुक व्यक्तियो के लिए विद्यार्थियो से भेंट हेतु शाला चयन की व्यवस्था ऑनलाइन लिंक के द्वारा उपलब्ध रहेगी। स्थानीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाडी, साहित्यकार, कलाकार, संस्कृति धर्मी, समाजसेवी, उद्योगपति, उन्नत एवं सफल किसान, व्यवसायी, मीडिया और संचार से जुडे व्यक्ति, सैन्य व पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ शासकीय अधिकारियों आदि इसमें शामिल हो सकते है। आमंत्रित व्यक्ति इस दौरान विद्यार्थियों अथवा शाला के लिए उपयोगी वस्तुएं भी भेंट कर सकेंगे। इसके साथ ही जिले के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारी किसी एक शाला में जाकर एक पीरियड अध्यापन भी करायेगे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news