Saturday, December 21, 2024

अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आडीटोरियम में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

Spread the love

श्योपुर, 18 -6- 2024
अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर जिला एवं ब्लॉक तथा पंचायत स्तर पर सामुहिक योग कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम नगरपालिका के शिवपुरी रोड स्थित आडीटोरियम में होगा। स्वयं एवं समाज के लिए योग थीम पर सामुहिक योग का कार्यक्रम प्रातः 06 बजे से शुरू होगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व वर्षो की भांति 21 जून 2024 को 10वे अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए स्वयं एवं समाज के लिए योग थीम निर्धारित की गई है। कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे गये है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ जीपी वर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी हेतु प्रतिदिन श्री हजारेश्वर मेला ग्राउंड माता मंदिर नगर पालिका पानी की टंकी के पास योगअभ्यास किया जा रहा है। उन्होने नागरिको से अपील की है कि प्रतिदिन योग पूर्वाभ्यास हेतु उक्त स्थान पर प्रातः 6बजे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाये।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news