श्योपुर, 01-6- 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने नमामि गंगे अभियान के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि 5 से 16 जून तक चलने वाले अभियान के तहत जिले में विभिन्न जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण के कार्य संपन्न कराये जायें। तालाबो के बफर जोन में वृक्षारोपण का कार्य किया जायें तथा मनरेगा के तहत जल संरचनाओ से संबंधित पूर्व से प्रगतिरत कार्यो को 16 जून तक पूर्ण कराया जायें।
।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि पुष्कर धरोहर योजना अंतर्गत शामिल तालाबो का अभियान के तहत जीर्णोद्धार कराया जायें, चैक डैम, स्टॉप डैम आदि जल संरचनाओ में वेस्टबीयर, गेट आदि की मरम्मत के कार्य भी कराये जायें। तालाबो का गहरीकरण एवं जिन तालाबो पर पाल क्षतिग्रस्त हो गई है, उनका जीर्णोद्धार कराया जायें। उन्होने कहा कि 5 जून को अभियान की शुरूआत के समय सभी ग्राम पंचायतो में जल संरचनाओ के संरक्षण हेतु कार्य शुरू कराये जायें। हैंडपम्प एवं नलजल योजनाओं के सोर्स पर सोकपिट का निर्माण कराया जाये। इसके साथ ही स्कूल, आंगनबाडी एवं पंचायत भवन आदि शासकीय भवनो पर रूफवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के कार्य भी किये जा सकते है।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि जल संरचनाओ का चिन्हांकन कर सूची तैयार की जायें तथा जीयो टेगिंग कर विस्तृत सूची बनाई जायें। उन्होने निर्देश दिये कि नमामि गंगे अभियान के तहत जल संरचनाओ के कैचमेंट एरिया में कोई अवरोध हो तो उन्हें हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें, जिससे बारिश का पानी अपने मूलस्वरूप में बहकर जल संरचनाओ तक प्राकृतिक रूप से पहुचें एवं जल संरचनाओ में बारिश का पानी संग्रहित हों।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सीईओ जनपद श्योपुर एसएस भटनागर, कराहल अभिषेक त्रिवेदी, ईई जल संसाधन एसएन शर्मा, आरईएस पंकज राजपूत, पीएचई शुभम अग्रवाल, परियोजना अधिकारी मनरेगा विक्रम जाट, माइनिंग इस्पेक्टर अभिषेक पटले, सीएमओ सतीश मटसेनिया सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा एसडीएम विजयपुर बीएस श्रीवास्तव, कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार आदि अधिकारी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए