श्योपुर, 02 -6- 2024
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत श्योपुर जिले के लिए नियुक्त मतगणना प्रेक्षक प्रकाश अहिरराव द्वारा मतगणना केन्द्र स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।
मतगणना प्रेक्षक प्रकाश अहिरराव द्वारा श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये अलग-अलग कक्षो का अवलोकन किया गया तथा मतगणना के लिए लगाई जाने वाली टेबिल, प्रकाश व्यवस्था, उद्घोषणा के लिए माईक व्यवस्था, सारणीकरण सहित अभ्यर्थियो के निर्वाचन अभिकर्ताओ, गणना एजेंट आदि की बैठक व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गई।
इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था, बेरीकेटिंग, गणना एजेंट एवं मतगणना के कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों, प्रेस मीडिया के प्रवेश के संबंध में भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड ने बताया कि श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्रो की मतगणना के लिए अलग-अलग कक्ष में 16-16 टेबिल लगाई जायेगी तथा प्रत्येक टेबिल पर तीन सदस्यीय मतगणना दल की नियुक्ति रेंडमाईजेशन के माध्यम से की जायेगी।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल, लाइजनिंग आफिसर सोहनकृष्ण मुदगल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।