रामनिवास रावत ने थामा भाजपा का दामन
श्योपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बिजयपुर से कांग्रेस के 6 बार बिधायक बने रामनिवास रावत ने कांग्रेस को छोड़ बी जे पी की सदस्यता ग्रहण कर ली है सी एम का उड़न खटोला श्योपुर पहुंचा जहाँ बीजेपी अध्यक्ष बी डी शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मोजूदगी में बर्तमान के चुने गए कांग्रेस के बिधायक रामनिवास रावत बीजेपी में सेकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करली है जहा cm डॉ मोहन यादव ने बीजेपी निशान युक्त अंग वस्त्र धारण कराकर रावत का स्वागत किया
6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने की बीजेपी
रामनिवास रावत के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली
मंगलवार को सीएम डॉ मोहन यादव हेलीकोप्टर द्वारा श्योपुर जिले के विजयपुर नगर पहुंचे, जहां उन्होंने श्योपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर का चुनावी प्रचार करके उनके लिए वोट मांगे। इस दौरान विजयपुर के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और मुरैना नगर निगम की महापौर शारदा सोलंकी ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान विधायक रामनिवास रावत ने कांग्रेस को छोड़ने की वजह कही की गलत नीति, राम मंदिर में भगवान राम की स्थापना का विरोध और उनकी अनदेखी करना है।
रामनिवास रावत ने कांग्रेस नेताओं के द्वारा विरासत टैक्स लगाने की योजना का विरोध करते हुए कहा कि यह टैक्स को जो लोग लगाते थे जिन्हे भारत से बड़ी मुश्किल से बाहर किया है उन्होने ने कहा कि यह टैक्स इंगलैंड में लगाया जाता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह इस पिछड़े हुए क्षेत्रका विकास करना चाहते हैं लेकिन, लेकिन कांग्रेस में नहीं कर सके इस लिऐ आप लोगों से बात करके मैंने बीजेपी की सदस्यता ली है कि में भाजपा जैसी अच्छी नीति वाली पटर्टी में। रह कर आपकी सेवा करू इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला किया और पूरा देश चाहता है कि, तीसरी बार फिर से मोदी सरकार बने, उन्होंने कहा कि पूरे देश से काग्रेस साफ हो रही है, उन्होंने खजुराओ सीट का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास वहां नहीं है इंदौर का जिक्र भी किया और कहा कि इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन पर्चा वापस खीचकर भाजपा में सामिल हो गए।
इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने रामनिवास रावत की जमकर तारीफ की कहा कि, इनके काम और व्यवहार से में पहले से आकर्षित था. में चाहता था कि ऐसा नेता गलत पार्टी में है यह हमारी पार्टी में होना चाहिए, उन्होंने विजयपुर और श्योपुर जिले का विकास करने में कोई कमी नहीं छोड़ने की बात कहते हुए कहा कि, चंबल,पार्वती और कूनो नदियों पर एक बड़ा प्रोजेक्ट लगेगा जो किसान के खेतों तक पानी पहुंचाएगा विधायक रामनिवास रावत के साथ करीब 2 हजार काग्रेसी भाजपा में शामिल हुए है। इस दौरान पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद मौजूद रहे। इसके बाद सीएम और सभी मेहमान रामनिवास रावत को साथ लेकर हेलीकॉप्टर द्वारा प्रेमसर कस्बे के लिए रवाना हो गए वह प्रेममर में जनसभा को संबोधित करके बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के लिए के लिऐ बोट मांगे