श्योपुर, 29 -4- 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड द्वारा आज लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदान प्रतिशत बढाये जाने के उद्देश्य से आयोजित स्वीप गतिविधियों के क्रम में कलेक्ट्रेट कार्यालय से मतदाता जागरूकता रथो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
स्वीप नोडल एवं जिला पंचायत सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि श्योपुर जिले में लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से 13 मतदाता जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर भ्रमण करेंगे तथा 07 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। श्योपुर जिले के 13 राजस्व वृत को यह रथ उपलब्ध कराये गये है, जो संबंधित तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारो के समन्वय से गांव-गांव भ्रमण कर मतदान का संदेश देंगे। यह रथ राजस्व वृत श्योपुर, मानपुर, प्रेमसर, बडौदा, पाण्डोला, कराहल, गोरस, पहेला, रघुनाथपुर, वीरपुर, विजयपुर, गसवानी, अगरा में सतत् रूप से भ्रमण करते हुए मतदान जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।
इस अवसर पर स्वीप नोडल एवं सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीएमओ सतीश मटसेनिया, जिला पंचायत स्वीप प्रभारी राजकुमार पाराशर, राघवेन्द्र त्यागी आदि उपस्थित थे।