श्योपुर में 09, विजयपुर में 15 मतदान दल गठित
श्योपुर, 28 -4- 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत आयोग के निर्देशानुसार श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में आज 29 अप्रैल को होम वोटिंग की प्रक्रिया कराई जायेगी, इसके लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त करते हुए मतदान दल गठित किये गये है। मतदान दलो में माईक्रो आब्जर्वर भी शामिल रहेगे। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 07 मतदान दल द्वारा रूटचार्ट अनुसार घर-घर जाकर वोटिंग प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी, 02 मतदान दल रिजर्व में रखे गये है।
सहायक रिटर्निग आफिसर विधानसभा क्षेत्र श्योपुर मनोज गढवाल ने बताया कि श्योपुर में आज 29 अप्रैल को होम वोटिंग होगी, इसके पश्चात् यदि कोई मतदाता शेष रहता है तो 01 मई को होम वोटिंग कराई जायेगी, श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 85 प्लस के 55 तथा 44 दिव्यांग मतदाताओ द्वारा होम वोटिंग के लिए 12डी फार्म भरकर सहमति प्रदान की गई है, जिनके वोट मतदान दलो द्वारा घर-घर जाकर बैलेट पेपर के माध्यम से डलवाये जायेगे।
इसके साथ ही विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 30 अप्रैल को होम वोटिंग कराई जायेगी तथा शेष रहे मतदाताओ के लिए 02 मई को फिर से होम वोटिंग होगी, विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 85 प्लस के 95 तथा 103 दिव्यांग मतदाताओ द्वारा होम वोटिंग के लिए 12डी फार्म भरकर सहमति प्रदान की गई है। यहां रिजर्व सहित 15 मतदान दल होम वोटिंग के लिए गठित किये गये है।
BREAKING NEWS