Tuesday, January 14, 2025

मतदान से बढकर नही कोई काम, पहले जाना बूथ पर फिर करना कोई काम मतदान की कहानी, कवियो की जुबानी थीम पर कवि सम्मेलन आयोजित कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने किया कवि सम्मेलन का शुभारंभ

Spread the love

श्योपुर, 26 -4- 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  लोकेश कुमार जांगिड की अध्यक्षता में मतदान की कहानी कवियो की जुबानी थीम पर नगरपालिका भवन परिसर में गत रात्रि को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड एवं स्वीप नोडल तथा सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के साथ कवि सम्मेलन की शुरूआत की गई।

कवि सम्मेलन की शुरूआत कवि  मांगीलाल मरमिट द्वारा सरस्वती वंदना के साथ की गई, लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदाता जागरूकता के क्रम में आयोजित कवि सम्मेलन में सहायक स्वीप नोडल एवं प्रोफेसर डॉ ओपी शर्मा ने काव्यपाठ करते हुए कहा कि ‘‘मतदान से बढकर नही कोई काम, पहले जाना बूथ पर, फिर करना कोई काम’’।
 सुरेन्द्र शर्मा सागर ने इस अवसर पर अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महायज्ञ में आहूति दें, मतदान की। डॉ अशफाक अर्शी ने हर हाल में मतदान करने का संदेश देते हुए कहा कि ‘‘दिल से हम भारत का सम्मान करेंगे, सबकुछ छोड-छाड कर 07 मई को मतदान करेंगे’’। विजयपुर से आये कवि  अमरलाल अमर ने कहा कि लोकतंत्र मजबूत बनाओ, करो सभी मतदान, सफल हो अपना यह अभियान। श्री सत्यनारायण शर्मा तरूण ने काव्यपाठ करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण मतदान में जनता करें चुनाव, जागरूक होकर करो मतदाता मतदान।
इसके अलावा  कैलाश पाराशर,  मनोज भारद्वाज,  सुभाष शर्मा,  रफीक मोहम्मद,  महावीर शर्मा,  गोपाल रघुवंशी,  मनोज पाराशर,  मनीष त्रिवेदी,  सतीश शर्मा,  विष्णु कुमार जांगिड,  मोहम्मद साईद आदि कवियो द्वारा अपनी रचनाओ के माध्यम से श्रोताओ को मतदान करने का संदेश दिया गया। कवि सम्मेलन का संचालन  विष्णु कुमार जांगिड ने किया। कवि सम्मेलन के प्रारंभ में कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड एवं सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा उपस्थित कवियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समापन अवसर पर सभी कवियो को शॉल एवं श्रीफल भेट किये गये तथा स्वीप गतिविधियो के तहत आयोजित कवि सम्मेलन में सहभागिता के लिए प्रशंसा पत्र भी प्रदान किये गये।

इस अवसर पर सीएमओ  सतीश मटसेनिया, डीपीओ महिला बाल विकास  ओपी पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी  रविन्द्र सिंह तोमर, स्वीप प्रभारी जिला पंचायत राजकुमार पाराशर, स्वीप प्रभारी नगरपालिका  आदित्य चौहान आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Tuesday
Jan
Bhopal
+9°C
Clear sky
Pressure: 763 mm Hg
Humidity: 95 %
Wind: Northeast, 2.2 m/s
Latest news
Related news
WhatsApp Group