Monday, December 23, 2024

बीजेपी जिला अध्यक्ष के गांव की सड़क के हालात बिकास की खोलती पोल

Spread the love

 

बीजेपी जिला अध्यक्ष के गांव की सड़क के हालात बिकास की खोलती पोल

आज हम आपको बता रहे हैं बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह के गांव की सड़क के ताजा हालात यह सड़क ग्राम लात से होती हुई नहर पर जाती हैं और राड़ेप पहुंचती हैं जिससे राडेप मालीपुरा खानपुरा सलमानिया बाबड़ी चापा आदि दर्जनों गावों को जोड़ती हैं जिसके निर्माण की आवाज दबी हुई आवाज में दर्जनों ग्रामीण करते नजर आए हैं फिर भी 5 सालो से इसका निर्माण नहीं होना उदासीनता का नतीजा है

बिस्वस्थ सूत्रों से मिली जानकारी और नाम ना बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि खुद का बिकास तो इतना किया है कि मुख्य्मंत्री आवास योजना का भवन निर्माणाधीन हैं श्योपुर से लेकर कोटा जैसे कई महानगरों में जमीन और प्लाट खरीद कर डाल दीये हैं और ग्राम की सड़क तक का निर्माण नहीं करवा सके जिससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news