बीजेपी जिला अध्यक्ष के गांव की सड़क के हालात बिकास की खोलती पोल
आज हम आपको बता रहे हैं बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह के गांव की सड़क के ताजा हालात यह सड़क ग्राम लात से होती हुई नहर पर जाती हैं और राड़ेप पहुंचती हैं जिससे राडेप मालीपुरा खानपुरा सलमानिया बाबड़ी चापा आदि दर्जनों गावों को जोड़ती हैं जिसके निर्माण की आवाज दबी हुई आवाज में दर्जनों ग्रामीण करते नजर आए हैं फिर भी 5 सालो से इसका निर्माण नहीं होना उदासीनता का नतीजा है
बिस्वस्थ सूत्रों से मिली जानकारी और नाम ना बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि खुद का बिकास तो इतना किया है कि मुख्य्मंत्री आवास योजना का भवन निर्माणाधीन हैं श्योपुर से लेकर कोटा जैसे कई महानगरों में जमीन और प्लाट खरीद कर डाल दीये हैं और ग्राम की सड़क तक का निर्माण नहीं करवा सके जिससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है