श्योपुर, 26 -4- 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत आयोग के निर्देशानुसार श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 30 अप्रैल को होम वोटिंग कराई जायेगी। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा 85 प्लस मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा-व्यवस्था (डोर टू डोर) दी गई है। उक्त श्रेणी के ऐसे मतदाता जिनके द्वारा 12डी फार्म भरकर होम वोटिंग के सहमति प्रदान की गई है, उनकी होम वोटिंग मतदान दल घर-घर जाकर करायेगे। श्योपुर में रिजर्व सहित 09 तथा विजयपुर में रिजर्व सहित 15 मतदान दल होम वोटिंग के लिए गठित किये गये है।
प्रशिक्षण नोडल अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि होम वोटिंग के लिए श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित मतदान दलो का प्रशिक्षण आज एआरओ कार्यालय में आयोजित किया गया, मास्टर ट्रेनर डॉ ओपी शर्मा, डॉ रमेश भारद्वाज, सुशील कुमार दुबे द्वारा मतदान दलो को होम वोटिंग के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विजयपुर के लिए गठित मतदान दलो का प्रशिक्षण विजयपुर में आयोजित किया जायेगा।
सहायक रिटर्निग आफिसर विधानसभा क्षेत्र श्योपुर श्री मनोज गढवाल ने बताया कि श्योपुर में 29 अप्रैल को होम वोटिंग होगी, इसके पश्चात् यदि कोई मतदाता शेष रहता है तो 01 मई को होम वोटिंग कराई जायेगी, श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 85 प्लस के 55 तथा 44 दिव्यांग मतदाताओ द्वारा होम वोटिंग के 12डी फार्म भरकर सहमति प्रदान की गई है।
सहायक रिटर्निग आफिसर विधानसभा क्षेत्र विजयपुर बीएस श्रीवास्तव ने बताया कि विजयपुर में 30 अप्रैल को होम वोटिंग कराई जायेगी तथा शेष रहे मतदाताओ के लिए 02 मई को फिर से होम वोटिंग होगी, विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 85 प्लस के 95 तथा 103 दिव्यांग मतदाताओ द्वारा होम वोटिंग के लिए 12डी फार्म भरकर सहमति प्रदान की गई है।
BREAKING NEWS
होम वोटिंग: श्योपुर में 29 अप्रैल को, विजयपुर में 30 अप्रैल को श्योपुर में 09, विजयपुर में 15 मतदान दल करायेगे होम वोटिंग
Saturday
Jan
Bhopal
+19°C
Low cloudiness
Pressure: 762 mm Hg
Humidity: 73 %
Wind: South, 2.3 m/s
Latest news