श्योपुर, 24 -3- 2024
मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी की गई है। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन नीति के तहत श्योपुर जिले में गेहूं खरीदी के लिए 33 केन्द्र निर्धारित किये गये है। अभी तक 19 हजार 951 किसानो द्वारा पंजीयन कराया गया है। पंजीयन की अंतिम दिनांक 31 मार्च 2024 निर्धारित है। चना एवं सरसों की खरीदी के लिए भी 11 केन्द्र निर्धारित किये गये है।
श्योपुर जिले में गेहूं खरीदी का कार्य 29 मार्च से शुरू होगा। गेहूं उपार्जन के लिए 33 केन्द्र बनाये गये है। जिसके तहत आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित आवदा द्वारा ग्राम आवदा में, विपणन सेवा सहकारी संस्था कराहल द्वारा कृषि उपज मण्डी प्रांगण कराहल में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था बडौदा द्वारा कृषि उपज मण्डी प्रांगण बडौदा में, सेवा सहकारी संस्था बोरदादेव द्वारा ग्राम बोरदादेव में, सेवा सहकारी संस्था नयागांव तेखण्ड द्वारा नयागांव तेखण्ड में, सेवा सहकारी संस्था राडेप द्वारा राडेप में, सेवा सहकारी संस्था लुहाड द्वारा लुहाड में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था फिलोजपुरा द्वारा फिलोजपुरा में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था तलावड़ा द्वारा तलावड़ा में, सेवा सहकारी संस्था नयागांव ढोढपुर द्वारा नयागांव ढोढपुर में, सेवा सहकारी संस्था उतनवाड़ द्वारा उतनवाड में, विपणन सेवा सहकारी संस्था वीरपुर द्वारा मण्डी प्रांगण वीरपुर में, सेवा सहकारी संस्था ओछापुरा द्वारा ओछापुरा में, सेवा सहकारी संस्था रघुनाथपुर द्वारा रघुनाथपुर में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था विजयपुर एवं विपणन सहकारी समिति विजयपुर द्वारा कृषि उपज मण्डी प्रांगण विजयपुर में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था श्योपुर द्वारा कृषि उपज मण्डी श्योपुर में, सेवा सहकारी संस्था जलालपुरा द्वारा जलालपुरा में, सेवा सहकारी संस्था नागदा द्वारा नागदा में, सेवा सहकारी संस्था सोई कलां द्वारा सोई कलां में, सेवा सहकारी संस्था नागर गांवडा द्वारा नागर गांवडा में, सेवा सहकारी संस्था ढोढर द्वारा ढोढर में, सेवा सहकारी संस्था आसीदा द्वारा आसीदा में, सेवा सहकारी संस्था बिजरपुर द्वारा बिजरपुर में, सेवा सहकारी संस्था ननावद द्वारा ननावद में, सेवा सहकारी संस्था गोहेडा द्वारा गोहेडा में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था दांतरदा कलां द्वारा दांतरदा कलां में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था मानपुर द्वारा मानपुर में, सेवा सहकारी संस्था जावदेश्वर द्वारा जावदेश्वर में, सेवा सहकारी संस्था तलावदा द्वारा तलावदा में, सेवा सहकारी संस्था सोठवा द्वारा सोठवा में, सेवा सहकारी संस्था गुरूनावदा द्वारा गुरूनावदा में तथा सेवा सहकारी संस्था क्यारपुरा द्वारा क्यारपुरा मे खरीदी की जायेगी।
BREAKING NEWS