दिनांक 24,-3-2024
होलिका दहन के दूसरे दिन पूरे श्योपुर शहर में रंग और गुलाल के साथ मनाई गई होली
हर गली मोहल्लों में मस्ती करती नजर आए युवाओं की टोली इसके साथ ही जगह-जगह डीजे रखकर गुलाल के साथ टोलियों में युवा नाचतेदिखाइ दिए इसी के साथ डीजे पर नाचते गाते बजाते हुए युवा साथी अपने साथियों के कपड़े फाड़ कर होली का हुड़दंग मना रहे थे इसी के साथ व्यापारी गण स्टाल लगाकर पकोड़ी व दूध, छाछ की लस्सी बनाकर मस्तानी टोलियो कों बांट रहे जिसे खा पीकर युवा अपना नाचने का फुल आनन्लेद लेते रहे