श्योपुर जिले में भू माफियाओं का दबदबा कायम हो गया है फौजी ने इनके विरुद्ध लगातार लड़ाई जारी रखी है पिछले कई सालों 2010 के बाद से ही भू माफिया नामक दीमक श्योपुर जिले को खोखला करी जा रही है जिसमें बड़े बड़े अधिकारियों से लेकर कर्मचारी व राजनीतिक लोग एवं श्योपुर जिले के बड़े बड़े कारोबारी इसमें शामिल हैं
इस कारण कोई इनके खिलाफ आवाज नही उठाता था और जो इनके खिलाफ जाता उसे झूठे केस दर्ज करा के फंसा देते थे परंतु वर्तमान कलेक्टर संजय कुमार ने इन भू माफियाओं की कमर तोड़कर रख दी है रोज नए नए कारनामें भू माफियाओं के सामने आते जा रहे हैं इसके लिए वर्तमान कलेक्टर को बहुत बहुत धन्यवाद व आभार जो भू माफिया नामक दीमक की श्योपुर जिले से सफाई अभियान शुरू कर दिया