Monday, December 23, 2024

शादीशुदा जोड़ों की 51 हजार रुपए के लालच में फिर से शादी ग्वालियर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा

Spread the love

 

ग्वालियर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।

यहां जिले के भितरवार में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आधा दर्जन शादीशुदा जोड़ों की 51 हजार रुपए के लालच में फिर से शादी कर दी गई। मामले का खुलासा होने पर हड़कंप मच गया। दरअसल मंगलवार को ग्वालियर जिले के भितरवार में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कई जोड़ों के सामूहिक विवाह किए गए। लेकिन इस दौरान कुछ अपात्र हितग्राहियों ने फर्जीवाड़ा करके इस विवाह योजना में फिर से शादी कर ली। हालांकि जब मामले में शिकवा शिकायत हुई और दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई। तो इसका खुलासा हुआ। लेकिन फिर भी जिम्मेदारों ने अपनी आंखें बंद कर ली और पैसे के लालच में तीन शादीशुदा जोड़ों की शादी कर दी। हालांकि इस दौरान मामले का खुलासा होने के बाद एक जोड़ा मौके से फरार हो गया। जबकि तीन जोड़ों ने फर्जीवाड़ा करके दोबारा शादी कर ली।

_मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में लोग फर्जीवाड़ा करने से बाज नहीं आ रहे ,उनके इस काले कारनामे में अधिकारी भी उनका साथ दे रहे हैं, दरअसल मंगलवार को भितरवार जनपद पंचायत के मंडी प्रांगण में हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सम्मेलन में पहले से विवाहित चार जोड़ों के शादी के आवेदन निरस्त किए गए। लेकिन यह आवेदन सिर्फ दिखावा करार साबित हुए। क्योंकि उन्होंने अधिकारियों की आंख में धूल जोकर एक बार फिर से सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी रचा ली।

आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अपात्र हितग्राही शादी करके 51000 की राशि हड़प गया।
केस .1
प्रियंका लोकेंद्र जाटव निवासी पचोरा इनकी शादी 20 फरवरी 2023 को हो चुकी, उसके बाद भी मंगलवार को फिर सम्मेलन में कर दी शादी
केस 2 संगीता कुशवाह छोटू कुशवाहा निवासी साखनी की शादी 4 दिसंबर 2023 को हो चुकी उसके बाद मंगलवार को फिर कर दी शादी

केस 3
मंजेश गोली पुत्री विनोद गोली निवासी इटमा और आशीष चौहान की शादी 3 मार्च 2023 को हो चुकी उसके बाद कल फिर कर दी शादी

केस4
एक जोड़ा भागा पहले से शादीशुदा एराय निवासी करिश्मा आकाश जाटव भी शादी करने सम्मेलन में पहुंचे पर डरकर मौके से भाग गए

वीओ _मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में फर्जीवाडे का खुलासा होने के बाद जिले की कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने इसे बेहद गंभीरता से लिया है. इसके लिए उन्होंने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा वहां के स्थानीय विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने भी इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
भितरवार विधायक मोहन सिंह राठौड़ का कहना है कि शासन की योजनाओं को जो लोग फर्जीवाड़ा करके पलीता लगा रहे हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

वीओ _ग्वालियर के भितरवार में जिस तरह से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं? इस मामले में भी फर्जीवाड़ा करके शादी कर रहे जोड़ो की पोल खुलने के बाद भी ,वहां पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। इससे उन अधिकारियों की भी इसमें मिलीभगत होने की आशंका है। फिलहाल इस पूरे मामले में कलेक्टर ने जांच बिठा दी है, देखना होगा कि ऐसे और कितने मामले हैं, जिनमें इस तरह से फर्जीवाड़ा करके शादीशुदा जोड़ो ने बार-बार शादी कर 51000 ले लिए हैं

बाइट _रुचिका सिंह चौहान कलेक्टर ग्वालियर

बाइट _मोहन सिंह राठौड़ विधायक भितरवार

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news