श्योपुर, 14 -3-2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नदी संरक्षण दिवस पर आयोजित बैठक में कहा कि श्योपुर जिले की सभी छोटी एवं बडी नदियों के संरक्षण के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य किया जायें। इसमें सभी सामाजिक संस्थाओं एवं एनजीओ का सहयोग भी प्राप्त किया जायें।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने तीनो एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में नदियों का चिन्हांकन करें तथा उनका सत्यापन किया जायें। वन विभाग अंतर्गत आने वाली नदियों का चिन्हांकन फॉरेस्ट विभाग द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नदियों के प्राकृतिक स्वरूप तथा उनके संरक्षण के लिए माईनिंग विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा गैर कानूनी खनन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। नदियो के सत्यापन उपरांत उनके संरक्षण तथा सौन्द्रीयकरण की कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये।
बैठक के दौरान एसडीएम कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार को कूनो नदी पर पर्यटन की दृष्टि से सेंसईपुरा पुल के पास कूनो रिवरफ्रंट बनाये जाने की प्रारंभिक कार्य योजना के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी उनके विभाग अंतर्गत आने वाले तालाबों का संरक्षण करें। साथ ही श्रीजी की गावडी के तालाब की मरम्मत कराये जाने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने तीनो जनपद पंचायतो के सीईओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने विकासखण्ड क्षेत्र में कम से कम तीन-तीन गौशालाओं को बेहतर बनाते हुए उनका व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करें।
बैठक में डीएफओ सामान्य सीएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल, कराहल एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार, ईई जल संसाधन आरएन शर्मा, प्रभारी कार्यपालन यंत्री आरईएस पंकज राजपूत, सीईओ जनपद श्योपुर एसएस भटनागर, कराहल अभिषेक त्रिवेदी, माईनिंग अधिकारी अभिषेक पटले, जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह, सीएमओ बडौदा ओमप्रकाश आर्य सहित अन्य अधिकारी तथा विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके अलावा एसडीएम विजयपुर बीएस श्रीवास्तव एवं डिप्टी कलेक्टर तथा सीईओ विजयपुर अभिषेक मिश्रा वर्चुअली माध्यम से बैठक में शामिल हुए।