Monday, December 23, 2024

कलेक्टर के आदेशो की धज्जियां उड़ाते जनपद और पचायत सचिव सचिव

Spread the love

 

कलेक्टर की अगुआई में 5मार्च को हुई जन सुनवाई में आये आवेदन की कार्यवाही पर नहीं हुआ  अमल

कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को 5 मार्च को जामबंती ने अंत्येष्टि सहायता नहीं मिलने का आवेदन जनसुनवाई में श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को दिया था जिस पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कार्यवाही करते हुए सभी सी ई ओ जनपद को निर्देशित किया कि अंत्येष्टि सहायता तत्सम उपलब्ध कराई जाये किन्तु आज 10 दिन गुजर जाने के बाद भी जामबंती को अंत्येष्टि सहायता नहीं मिल सकी 
आपको बता दे कि 5 मार्च को दिए आवेदन का कंप्यूटर कोड़ 386753/1 है

जामबंती पत्नी स्वर्गीय गोपाल मीणा ग्राम जारेला ने बताया कि पति की मृत्यू दोराने इलाज जिला चिकित्सालय श्योपुर में हुई थी जिसे आज 7 माह गुजर गए अंत्येष्टि सहायता के लिऐ जरेला रोजगार सहायक धनराज मीणा को अवगत कराया और मृत्यू प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किए किन्तु आज दिनांक तक कोई सहायता राशि नहीं दी गई गरीब महिला सहायता के लिऐ दरदर भटक रही है और कबाड़ा बीनकर अपने बच्चों का पेट भर कर गुजर बसर करने को मजबूर है जब कि अंत्येष्ठी सहायता तत्समय उपलब्ध कराना चाहिए थी और बीमारी से हुई साधारण म्रत्यू की सहायता राशि भी संबंधित परिवारो को दी जाने की गुहार लगाई है 

 

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news