Tuesday, July 22, 2025

कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के दिए निर्देश

Spread the love

श्योपुर, 17 जुलाई 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने आज जिला चिकित्सालय श्योपुर का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों और उनके अटेंडरों से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा सिविल सर्जन डॉ. आर.बी. गोयल को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर वर्मा ने निर्देश दिए कि अस्पताल में पर्याप्त संख्या में सुरक्षागार्ड तैनात किए जाएं, ओपीडी व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित किया जाए तथा मरीजों के लिए वेटिंग सीटें पर्याप्त मात्रा में लगाई जाएं। उन्होंने साफ-सफाई, रोशनी और चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने आईसीयू, जनरल वार्ड, पीआईसीयू, नवजात गहन चिकित्सा इकाई (SNCU), पीडियाट्रिक वार्ड और ओपीडी का बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया। इसके अलावा उन्होंने औषधि भंडार की स्थिति देखी और मरीजों को वितरित की जा रही निशुल्क दवाओं की उपलब्धता और वितरण प्रक्रिया की जानकारी ली।

कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार सभी आवश्यक दवाएं मरीजों को नि:शुल्क और समय पर उपलब्ध कराई जाएं। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप सिकरवार, विधायक प्रतिनिधि  सिराज दाउदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news