श्योपुर, 16 जुलाई 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशन में परिवहन विभाग श्योपुर द्वारा सड़क सुरक्षा एवं नियमों के पालन को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एक स्कूल वाहन सहित दो मैजिक वाहनों को जब्त कर परिवहन कार्यालय परिसर में खड़ा कराया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्योपुर-बड़ौदा एवं श्योपुर-खातौली मार्गों पर चलाए गए जांच अभियान में कुल 15 वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान कई वाहनों में दस्तावेजों की कमी पाई गई, जिसके आधार पर नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर दो मैजिक वाहन एवं एक स्कूल बस को जब्त किया गया।
सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती
परिवहन विभाग द्वारा यह अभियान सड़क पर अनियमित रूप से संचालित हो रहे वाहनों पर अंकुश लगाने एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया है। अधिकारी ने बताया कि बिना फिटनेस, बीमा अथवा अन्य आवश्यक दस्तावेजों के वाहन संचालन करने वालों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।