श्योपुर, 16 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शिकायतों के प्रभावी और समयबद्ध निराकरण को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। इस क्रम में कार्य में लापरवाही और शिकायतों के प्रति उदासीनता बरतने पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा कार्रवाई करते हुए दो पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है। साथ ही 7 उपयंत्रियों, 3 एडीईओ (सहायक विकास विस्तार अधिकारी), 13 पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों (GRS) को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
ये हुए निलंबित:
-
सोबरन कुशवाह, सचिव, ग्राम पंचायत गोहर
-
राजेश जादौन, सचिव, ग्राम पंचायत जाखेर
दोनों को शासकीय कार्यों में लापरवाही एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रति उदासीनता के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत विजयपुर निर्धारित किया गया है।
कारण बताओ नोटिस जारी:
उपयंत्री:
-
अजीत गिरी – जनपद पंचायत कराहल
-
दीपक धाकड़ – जनपद पंचायत श्योपुर
-
प्रेमनारायण राठौर – जनपद पंचायत श्योपुर
-
रामेश्वर गुप्ता – जनपद पंचायत विजयपुर
-
रामनिवास धाकड़ – जनपद पंचायत विजयपुर
-
शरद उच्चारिया – जनपद पंचायत विजयपुर
-
श्रीमती प्रियंका जादौन – जनपद पंचायत विजयपुर
एडीईओ:
-
अमन शिवहरे – जनपद पंचायत श्योपुर
-
अभिनंदन भदौरिया – विजयपुर
-
देवेन्द्र प्रजापति – विजयपुर
पंचायत सचिव एवं GRS (जनपद पंचायत विजयपुर के अंतर्गत):
ग्राम पंचायत पार्वती बड़ौदा, गसवानी, गढ़ी, वीरपुर, रघुनाथपुर, देवरी, लाडपुरा, इकलौद, फरारा, सहसराम, कींजरी, आरोदा एवं मैदावली के पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को भी नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर का सख्त संदेश
कलेक्टर वर्मा ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे समयबद्ध एवं गंभीरता से शिकायतों का निराकरण करें, अन्यथा कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।