श्योपुर, 11 जुलाई 2025
जनपद पंचायत कराहल की ग्राम पंचायत सेंसईपुरा के सचिव शिव सिंह यादव को उनके कार्यों में लापरवाही तथा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में रुचि न लेने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा की गई है।
जारी आदेश के अनुसार, सीईओ जनपद पंचायत कराहल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर यह निर्णय लिया गया। प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया कि सचिव श्री यादव द्वारा पंचायत से संबंधित दायित्वों का निर्वहन ठीक से नहीं किया जा रहा था। विशेष रूप से गौशाला में शेड निर्माण कार्य में रुचि नहीं ली जा रही थी और CM हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का भी निराकरण नहीं किया गया।
निलंबन अवधि में शिव सिंह यादव का मुख्यालय जनपद पंचायत कराहल निर्धारित किया गया है। साथ ही, ग्राम पंचायत सेंसईपुरा में पंचायत सचिव का कार्यभार रोजगार सहायक माधो सिंह गुर्जर को सौंपा गया है।