Wednesday, July 23, 2025

कराहल की दो पंचायतों में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित, तीन पंचायतों में 22 जुलाई को होगा मतदान

Spread the love

श्योपुर, 11 जुलाई 2025
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा के निर्देशन में श्योपुर जिले की पंचायतों में रिक्त सरपंच पदों के लिए उप-निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है। कराहल विकासखण्ड की चार में से दो पंचायतों में सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है, जबकि अन्य तीन पंचायतों में 22 जुलाई को मतदान कराया जाएगा।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कराहल की पंचायत सिलपुरी में  नितिनराज आदिवासी पुत्र  मुकेश कुमार तथा पिपरानी पंचायत में श्रीमती द्रोपदी बाई आदिवासी, पत्नि स्व.  चिंरोजी आदिवासी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

वहीं, कराहल विकासखण्ड की अन्य दो पंचायतों में मतदान होगा:

मोरावन पंचायत में 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं:

 बलराम आदिवासी (ग्राम अधवाडा)

 बिझां (ग्राम अधवाडा)

 बृजेश आदिवासी (ग्राम मोरावन)

 रामचंद्र आदिवासी (ग्राम मोरावन)

जाखदा पंचायत में दो उम्मीदवार रह गए हैं:

श्रीमती कुशमा आदिवासी

श्रीमती पिस्ता आदिवासी (दोनों ग्राम जाखदा से)

श्योपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत दलारना कला में भी सरपंच पद हेतु उप-निर्वाचन होगा, जिसमें नाम वापसी के बाद चार उम्मीदवार शेष हैं:

श्रीमती बृजलता शर्मा

श्रीमती छोटाबाई गुर्जर

श्रीमती मुकलेश मीणा

श्रीमती शिमला मीणा

सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उप-निर्वाचन की अधिसूचना 1 जुलाई को जारी की गई थी। नामांकन 8 जुलाई तक स्वीकार किए गए थे। मतदान 22 जुलाई को सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा, जबकि मतगणना, सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा 26 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से संबंधित विकासखण्ड मुख्यालयों पर की जाएगी।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news