भोपाल, 07 जुलाई 2025
सत्र 2025-26 के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर (पीजी) कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सीएलसी (कॉलेज लेवल काउंसलिंग) चरण की समय-सीमा बढ़ाते हुए विभाग ने नई तिथियां घोषित की हैं।
अब इच्छुक विद्यार्थी 7 से 10 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे। पहले निर्धारित तिथि के बाद आवेदन न कर पाने वाले विद्यार्थियों को इससे लाभ मिलेगा।
दस्तावेज़ सत्यापन और साक्षात्कार प्रक्रिया
पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन 7 से 11 जुलाई के बीच किया जाएगा।
वहीं, मेजर-माइनर के अतिरिक्त अन्य विषयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को 14 जुलाई को साक्षात्कार की तिथि, समय और स्थान की जानकारी दी जाएगी।
साक्षात्कार और अंक प्रविष्टि की प्रक्रिया 16 से 17 जुलाई के बीच संपन्न होगी।
21 जुलाई को होगा सीट आवंटन
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पात्र विद्यार्थियों को 21 जुलाई को कॉलेजों में सीट आवंटित की जाएगी।
इसके पश्चात आवंटित विद्यार्थियों को 21 से 25 जुलाई के बीच प्रवेश शुल्क का भुगतान अनिवार्य रूप से करना होगा।
यदि विद्यार्थी निर्धारित समय-सीमा में शुल्क जमा नहीं करते हैं तो उनका प्रवेश अमान्य माना जाएगा।
विभाग ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय-सीमा का पालन करते हुए प्रक्रिया पूर्ण करें और संबंधित दस्तावेजों को सत्यापित कराना सुनिश्चित करें।